4 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
चंकी पांडे ने हाल ही में एक इंटरव्यू में बेटी अनन्या पांडे की फिल्म लाइगर के बारे में बात की। उन्होंने कहा कि फिल्म में अपने किरदार के लिए अनन्या संकोच कर रही थीं, क्योंकि उस समय उनकी उम्र कम थी, जिससे उन्हें लगता था कि वह इस रोल के लिए सही नहीं हैं। हालांकि, बाद में चंकी ने उन्हें मोटिवेट किया।
मैशएबल इंडिया से बात करते हुए चंकी पांडे ने कहा, ‘फिल्म लाइगर साइन करते समय अनन्या ने मुझसे पूछा था कि क्या वह इस फिल्म को साइन करें, क्योंकि वह इस रोल के लिए बहुत छोटी थी।’
चंकी की मानें तो उन्होंने इसके जवाब में हां कहा था। उन्होंने कहा था कि इस रोल को करना चाहिए, क्योंकि यह एक बड़ी और कमर्शियल फिल्म है। चंकी ने कहा लेकिन शायद अनन्या सही थीं, उस समय वह वास्तव में इस फिल्म के लिए बहुत छोटी थीं।
चंकी पांडे ने आगे कहा कि लाइगर के बाद से उन्होंने कभी भी अनन्या के फैसलों पर अपनी राय नहीं दी। चंकी ने यह भी कहा कि अगर अनन्या ने कॉल मी बाय के बारे में उनसे पूछा होता, तो वह उसे करने की सलाह नहीं देते।
125 करोड़ से ज्यादा के बजट में बनी फिल्म
साल 2022 में करण जौहर के प्रोडक्शन हाउस के बैनर तले बनी फिल्म ‘लाइगर’ रिलीज हुई थी। इस फिल्म से साउथ एक्टर विजय देवरकोंडा ने बॉलीवुड डेब्यू किया था। विजय के अपोजिट फिल्म में अनन्या पांडे ने नजर आई थीं।
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म लगाइगर 100 करोड़ से ज्यादा के बजट में बनी थी। हालांकि, लाइगर बॉक्स-ऑफिस पर अच्छा कलेक्शन नहीं कर पाई थी।
Source link
#फलम #लइगर #नह #करन #चहत #थ #अननय #चक #पड #बल #मर #कहन #पर #कय #उमर #क #करण #उस #रल #म #सहज #नह #थ
2025-02-07 02:00:00
https%3A%2F%2Fwww.bhaskar.com%2Fentertainment%2Fbollywood%2Fnews%2Fchunky-panday-says-ananya-panday-uncomfortable-doing-liger-felt-she-was-too-young-for-it-134425446.html