दिलजीत दोसांझ के नए गीत का सीन।
पंजाबी सिंगर दिलजीत दोसांझ बीते कुछ महीनों से दिल-लुमिनाटी कॉन्सर्ट के कारण सुर्खियों में है। इस दौरान उन्हें कभी दिल्ली, कभी चंडीगढ़ तो कभी तेलंगाना में शो के दौरान नोटिस भेजे गए है।
.
इतना ही नहीं, चंडीगढ़ में तो महिला चाइल्ड केयर कमीशन की तरफ से नोटिस सर्व कर दिया गया। लेकिन दिलजीत दोसांझ ने सभी का जवाब अपने नए गीत ‘टेंशन’ में दे दिया है।
यू-ट्यूब चैनल पर टेंशन रिलीज
दलजीत के गीत टेंशन बीते दिन ही उनके यू-ट्यूब चैनल पर रिलीज हुआ। जिसकी शुरुआत पंजाब के गांवों में लगी सत्त से हुई, जहां बुजुर्ग रेडियो सुन रहे थे। रेडियो में खबर चल रही थी कि जैसे हालात बने हुए हैं, दिलजीत दोसांझ की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं। उन्हें कमिशन ने नोटिस भेज दिया है, दिलजीत दोसांझ के लिए यहां टेंशन का माहौल बन गया है।
जिस पर एक बुजुर्ग कहता है, दस्सो, जट्ट ते झोटा किसे तो डरे ने, (बताओ, कभी जाट व भैंस का बच्चा कभी किसी से डरा है), ऐस ही सभी बातें करते जा रहे हैं। आ गया नी ओह-ही बिल्लो टैम.. जिसके बाद गीत की शुरुआत होती है- टेंशन मितरां नू है नी, जाट झोटा, पैग मोटा, जे दस, लगाना तां कह नी…।
पंजाब के गांव से दिलजीत ने की गीत की शुरुआत।
टूर के दौरान सुर्खियों में रहे थे
दिलजीत दोसांझ अपने पूरे दिल-लुमिनाटी टूर के दौरान चर्चा में रहे। पहले उन्हें टिकटों की कालाबाजारी के आरोपों के साथ नोटिस दिया गया। इसके बाद उन्हें शराब का प्रचार करने के आरोपों के साथ नोटिस दिया गया।
लेकिन हर बार दिलजीत अपने मंच से मूंछों पर ताव देते नजर आए। चंडीगढ़ टूर में उन्होंने साफ कहा था, आप चिंता मत करो, सारी एडवाइजरी मुझ पर है, आप बस मौज करो। हम दोगुना मजा करेंगे।
![दिलजीत दोसांझ ने भारत में किए थे दस शो।](https://images.bhaskarassets.com/web2images/521/2025/02/07/3_1738903814.jpg)
दिलजीत दोसांझ ने भारत में किए थे दस शो।
चंडीगढ़ में आयोग की एडवाइजरी में 3 मुख्य बातें..
1. विश्व स्वास्थ्य संगठन की रिपोर्ट के अनुसार, वयस्क को 140db से अधिक ध्वनि के संपर्क में नहीं आना चाहिए। वहीं, बच्चों के लिए ध्वनि स्तर की सीमा 120db तक है। ऐसे में सलाह दी जाती है कि लाइव शो के दौरान बच्चों को मंच पर न बुलाएं।
2. कॉन्सर्ट में ‘पटियाला पैग’, ‘5 तारा’, ‘केस’, आदि गाने न गाएं। यहां तक कि इन्हें तोड़-मरोड़ कर भी गाने से बचना है। क्योंकि, इन गानों में शराब, ड्रग्स और हिंसा को बढ़ावा देने वाले शब्दों का इस्तेमाल किया जाता है। ये गाने संवेदनशील उम्र के बच्चों को प्रभावित करते हैं।
3. कॉन्सर्ट के दौरान इसके आयोजक 25 वर्ष से कम आयु के युवाओं को शराब न परोसें। अगर ऐसा किया जाता है तो जेजे अधिनियम और कानून के अन्य प्रावधानों के तहत दंड दिया जा सकता है।
अक्टूबर से दिसंबर तक किए थे भारत में 10 शो
बताते चलें कि दिलजीत दोसांझ दिल-लुमिनाटी टूर के तहत भारत के 10 शहरों में कॉन्सर्ट किए थे। ये शो अक्टूबर में शुरू हुए थे और दिसंबर तक चले थे। यह शो हैदराबाद, अहमदाबाद, पुणे, कोलकाता, बेंगलुरु, इंदौर, चंडीगढ़, गुवाहाटी, लखनऊ और दिल्ली में हुए थे।
Source link
#दल #लमनट #टर #क #नटस #पर #दलजत #क #नय #गन #टशन #यटयब #पर #रलज #सगर #पर #टकट #क #कलबजर #शरब #क #परचर #क #आरप #Amritsar #News
2025-02-07 04:57:35
https%3A%2F%2Fwww.bhaskar.com%2Flocal%2Fpunjab%2Famritsar%2Fnews%2Fdiljit-dosanjh-new-song-reply-notices-received-dil-luminati-tour-punjab-134430182.html