अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा (Nasa) ने इस तस्वीर को शेयर करते हुए बताया है कि यह एक दुर्लभ आकाशगंगा है, जिसे साल 1837 में ब्रिटिश खगोलशास्त्री जॉन हर्शेल ने खोजा था। NGC 612 को पृथ्वी के दक्षिणी गोलार्ध से आसानी से देखा जा सकता है।
New galaxy image just dropped! ⬇️
NGC 612 is classified as a lenticular galaxy, a type that typically contains older stellar populations and little ongoing star formation. Lenticulars have a central bulge and disk like spiral galaxies, but they lack the characteristic arms. pic.twitter.com/y1ptyygsN3
— Hubble (@NASAHubble) October 3, 2023
NGC 612 की एक और खास बात है कि यह एक सेफर्ट आकाशगंगा (Seyfert galaxy) है। एक एक्टिव आकाशगंगाओं का एक प्रकार है। इसका मतलब है कि आकाशगंगा के केंद्र के पास मौजूद मैटर उसके न्यूक्लियस की चारों ओर शांत तरीके से घूमता है। इस आकाशगंगा में कई युवा तारे भी हैं, जिनकी उम्र 4 करोड़ से 10 करोड़ साल के बीच है। इस आकाशगंगा से रेडियो उत्सर्जन भी होता है, जो इसे एक रेडियो गैलेक्सी बनाती है। वैज्ञानिक हमारे ब्रह्मांड में अबतक ऐसी 5 आकाशगंगाओं का पता लगा पाए हैं।
भले ही साल 2021 में लॉन्च किए गए जेम्स वेब स्पेस टेलीस्कोप ने हबल टेलीस्कोप को रिप्लेस कर दिया है, लेकिन हबल अभी भी काम कर रहा है और अगले कई साल तक सर्विस देगा। इसे नासा और यूरोपीय स्पेस एजेंसी ने साल 1990 में लॉन्च किया था। तब से अबतक हबल ने सुदूर ब्रह्मांड की कई अनदेखी तस्वीरों से दुनिया को रू-ब-रू करवाया है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
संबंधित ख़बरें
Source link
#करड #परकश #वरष #दर #ह #पथव #स #यह #चज #सरय #भ #इसक #आग #बन #Hubble #टलसकप #न #ल #तसवर #जन
2023-10-05 05:58:57
[source_url_encoded