0

दीपिका कक्कड़ पर फैशन डिजाइनर ने लगाए आरोप: घर में रखकर काम करवाया फिर शो मिलते ही अचानक बातें सुनाकर नौकरी से निकाला, सैलेरी भी नहीं दी

53 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

इन दिनों सेलिब्रिटी मास्टर शेफ में नजर आ रहीं दीपिका कक्कड़ पर एक फैशन डिजाइनर ने गंभीर आरोप लगाए हैं। महिला का कहना है कि वो बीते कुछ समय से दीपिका के लिए काम कर रही थीं, लेकिन लेकिन सेलिब्रिटी मास्टर शेफ शो मिलने के बाद एक्ट्रेस ने अचानक उन्हें नौकरी से निकाल दिया और तनख्वाह भी नहीं दी।

सानिया नाम की फैशन डिजाइनर ने यूट्यूब एक वीडियो जारी किया है, जिसमें उन्होंने बताया है कि वो दिल्ली में रहकर फैशन डिजाइनिंग कर रही थीं, तभी उन्हें दीपिका कक्कड़ के नए फैशन ब्रांड लेबल DKI से नौकरी का ऑफर मिला। दीपिका ने खुद उन्हें मैसेज कर कहा कि वो मुंबई आ जाएं और उनके लिए काम करें।

शुरुआत में क्योंकि सानिया के पास मुंबई में रहने का कोई ठिकाना नहीं था तो दीपिका ने उन्हें कहा कि वो उन्हीं के घर के ग्राउंड फ्लोर में रह सकती हैं। सानिया मुंबई आईं, तो दीपिका ने उन्हें कहा कि उनका लेबल नया है, ऐसे में उनके पास न कारीगर हैं न दूसरा स्टाफ।

ऐसे में सानिया ने खुद कारीगर ढूंढकर व्हॉट्सएप के जरिए उनसे कॉर्डिनेट करती थीं। सानिया ने बताया कि दीपिका पूरे समय व्यस्त रहती थीं और न काम पर ध्यान देती थीं, न ही ये बताती थीं कि अगले दिन क्या करना है। लेबल की पूरी जिम्मेदारी सानिया को अकेले संभालने का कहा गया था। सानिया ने आरोप लगाए कि ज्यादातर समय दीपिका कॉल तक नहीं उठाती थीं।

उन्हें मुंबई आए 10 दिन हुए थे और उन्होंने व्हॉट्सएप के जरिए पूरी एक टीम बना ली थी, लेकिन एक दिन अचानक दीपिका उनके पास आईं और कहा कि 10 दिन हो गए हैं आप सिर्फ कमरे में ही बैठी हुई हो, न मार्केट जा रही हो, न भाग-दौड़ कर रही हो। सानिया ने कहा कि वो दीपिका का अचानक बदला हुआ बर्ताव देखकर सहम गईं, क्योंकि वो जिम्मेदारी से एक पूरी टीम बना चुकी थीं और कई डिजाइन्स दिए थे। उन्होंने वीडियो में कहा कि दीपिका ने उनकी बात तक नहीं सुनी और कामचोरी का आरोप लगाती रहीं।

सानिया ने बताया कि दीपिका लगातार उनसे ये कहती रहीं कि उनका कॉन्ट्रैक्ट बन रहा है। इसके लिए उनका आधार कार्ड भी लिया गया था, लेकिन उन्हें 10 दिनों में कोई कॉन्ट्रैक्ट नहीं मिला।

सानिया ने वीडियो में कहा कि 10वें दिन दीपिका ने उन्हें 15 मिनट तक बातें सुनाईं और अपने कमरे में चली गईं। उन्होंने कई मैसेज किए लेकिन दीपिका बस मैसेज पर यही कहती रहीं कि वो उन्हें एक शो मिल गया है और वो अब लेबल के काम को होल्ड कर रही हैं। दीपिका अपने हर मैसेज में लिखती थीं कि जल्द से जल्द उनकी टिकट करवा दी जाएगी और उन्हें घर छोड़ना होगा।

सानिया ने आरोप लगाया है कि दीपिका ने 10 दिन तक अपने घर में रखकर काम करवाया, लेकिन सैलेरी नहीं दी। इस काम के लिए सानिया दिल्ली से अपनी नौकरी छोड़कर आई थीं। लेकिन शो मिलते ही दीपिका ने उन्हें रातोंरात नौकरी से निकाल दिया।

Source link
#दपक #कककड #पर #फशन #डजइनर #न #लगए #आरप #घर #म #रखकर #कम #करवय #फर #श #मलत #ह #अचनक #बत #सनकर #नकर #स #नकल #सलर #भ #नह #द
2025-02-07 07:07:29
https%3A%2F%2Fwww.bhaskar.com%2Fentertainment%2Fbollywood%2Fnews%2Ffashion-designer-accuses-deepika-kakkar-134430541.html