3 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
जून 2024 में सलमान खान को मारने के इरादे से उनके पनवेल फार्महाउस की रेकी करने वाले दो आरोपियों को बॉम्बे हाईकोर्ट से जमानत मिल चुकी है। जस्टिस एन.आर. बोरकर ने इस मामले में गिरफ्तार वासपी महमूद खान उर्फ वसीम चिकना और गौरव विनोद भाटिया उर्फ संदीप बिश्नोई को ये कहते हुए जमानत दे दी कि उनके खिलाफ कोई पुख्ता सबूत नहीं मिले हैं।
कोर्ट में हुई सुनवाई में कहा गया कि वसीम चिकना और संदीप बिश्नोई उस व्हॉट्सएप ग्रुप का हिस्सा थे, जहां सलमान को मारने की साजिश पर चर्चा की गई थी, लेकिन वो दोनों सीधे तौर पर एक्टर पर हमला करवाने के मामले से जुड़े नजर नहीं आए हैं।
![](https://images.bhaskarassets.com/web2images/521/2025/02/07/comp-311721897503_1738919052.gif)
क्या है पूरा मामला?
14 अप्रैल 2024 को सलमान के घर गैलेक्सी अपार्टमेंट पर फायरिंग हुई थी। नवी मुंबई पुलिस ने 24 अप्रैल को लॉरेंस गैंग के चार लोगों को गिरफ्तार किया था, जो पनवेल में सलमान की कार पर अटैक करने की प्लानिंग कर रहे थे। इन आरोपियों की पहचान गौरव भाटिया उर्फ न्हाई, वासपी खान उर्फ वसीम चिकना, धनंजय उर्फ अजय कश्यप और जीशान खान उर्फ जावेद खान के तौर पर हुई थी। मामले में पांचवें आरोपी को पुलिस ने 3 जून को हरियाणा से पकड़ा था। इस मामले में कुल 7 लोगों को गिरफ्तार किया गया था।
मुंबई पुलिस के अनुसार, सभी आरोपी करीब डेढ़ महीने से सलमान खान के पनवेल स्थित फार्महाउस पर नजर रख रहे थे। इसके लिए उन्होंने पनवेल में ही किराए का कमरा ले रखा था। वो लोग जानते थे कि हिट एंड रन केस के बाद सलमान अपनी कार की स्पीड कम ही रखते हैं। ऐसे में उनका प्लान था कि वो पनवेल के रास्ते में ही सलमान पर हमला करेंगे।
इस मामले पर 1 जून 2024 को प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए पनवेल जोन 2 के DCP विवेक पनसारे ने कहा था- सलमान खान की हत्या की प्लानिंग को लेकर हमें कुछ इन्फॉर्मेशन मिली। काफी जानकारी निकालने के बाद हम लॉरेंस से जुड़े हुए सोशल मीडिया ग्रुप में एड हुए और ग्रुप में जुड़ने के बाद वहां से जानकारी इकट्ठा करते गए।
![पुलिस ने बीते 1 जून को प्रेस कॉन्फ्रेंस करके इस मामले का खुलासा किया था।](https://images.bhaskarassets.com/web2images/521/2025/02/07/1617172392491719892906_1738919034.gif)
पुलिस ने बीते 1 जून को प्रेस कॉन्फ्रेंस करके इस मामले का खुलासा किया था।
इन्होंने एक्टर के फार्महाउस और कई शूटिंग स्पॉट्स समेत गोरेगांव फिल्म सिटी की भी रेकी की थी। पुलिस को इनके मोबाइल से रेकी के कई वीडियोज भी बरामद हुए हैं। कई फोन और सिमकार्ड भी बरामद किए गए हैं।
चारों ने सलमान के घर और फार्महाउस की रेकी की थी। इनमें से अजय कश्यप ने पाकिस्तान में रहने वाले डोगर नाम के शख्स से वीडियो कॉल के जरिए संपर्क किया था। वो सलमान पर अटैक करने के लिए वहां से AK-47 मंगवाने वाले थे।
पुलिस के मुताबिक अरेस्ट हुए ये सभी आरोपी गैंगस्टर आनंदपाल की बेटी के भी संपर्क में थे। पुलिस ने यह भी आशंका जताई है कि पांचों सोशल मीडिया पर जुड़े अपने फॉलोअर्स का भी इस हत्या को अंजाम देने में इस्तेमाल कर सकते थे। सभी आरोपियों के बीच को-ऑर्डिनेटर की भूमिका निभाने वाला अजय कश्यप है। अजय हथियारों की स्मगलिंग में भी शामिल था। पाकिस्तान से जुड़े एंगल की भी जांच की जा रही है।
इसके अलावा पुलिस को यह भी जानकारी मिली थी कि मुंबई, रायगढ़, नवी मुंबई, थाने, पुणे और गुजरात से आने वाले लॉरेंस और संपत नेहरा गैंग के तकरीबन 60 से 70 गुर्गे सलमान खान पर नजर रखे हुए हैं।
ये नाबालिगों के जरिए सलमान पर अटैक करने का प्लान बना रहे थे। अटैक के बाद इनका प्लान बोट के जरिए कन्याकुमारी से श्रीलंका भाग जाने का था।
Source link
#सलमन #क #रक #करन #वल #आरपय #क #जमनत #पनवल #फरमहउस #क #पस #एकटर #पर #हमल #करन #क #थ #पलनग #करट #बल #उनक #खलफ #कई #सबत #नह
2025-02-07 09:08:50
https%3A%2F%2Fwww.bhaskar.com%2Fentertainment%2Fbollywood%2Fnews%2Fsalman-khan-farmhouse-case-lawrence-bishnoi-gang-mumbai-134430972.html