0

कैब ड्राइवर को CBI अधिकारी बनकर ठगने की कोशिश की: ऑनलाइन जमानत के नाम पर मांगे रुपए; साइबर इंस्पेक्टर ने बचाया – Gwalior News

ठगी से बचने के बाद कैब ड्राइवर ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर साइबर पुलिस की सराहना की।

ग्वालियर में एक फर्जी CBI अधिकारी की साइबर इंस्पेक्टर ने जमकर क्लास लगाई। आरोपी खुद को CBI अधिकारी बताकर एक कैब चालक को ठगने की कोशिश कर रहा था। उसने कैब ड्राइवर को धमकाया कि उसने कुछ देर पहले एक “गलत वीडियो” देखा है, जिस पर मामला दर्ज है और अब उसे ग

.

जब कैब चालक ने कहा कि उसने कोई गलती नहीं की है, तो फर्जी अधिकारी ने ऑनलाइन जमानत प्रक्रिया के लिए वकील की फीस के नाम पर 4500 रुपए की मांग की। घबराए चालक ने पैसे देने का मन बना लिया था, लेकिन अचानक उसे अपने पहचान के साइबर इंस्पेक्टर की याद आई और उसने तुरंत उन्हें सूचना दी।

कॉल कर फर्जी CBI अधिकारी ने धमकाया

जबलपुर निवासी अजय चौधरी को एक अज्ञात मोबाइल नंबर से कॉल आया, जिसमें कॉलर स्वयं को CBI अधिकारी बताते हुए युवक को धमकाते हुए बोलता है कि ” मैं CBI से बोल रहा हूं । तुमने जो अभी देखा है वह गलत वीडियो है और उसके खिलाफ एक रिपोर्ट दर्ज की गई है, जिसमें तुम्हें भी जेल हो सकती है।

इसके बाद जब अजय ने कहा कि मैंने कोई गलती नहीं की है मुझे क्यों परेशान किया जा रहा है। इस पर फर्जी CBI अधिकारी कहता है कि यदि तुम्हें जेल जाने से बचना है तो वकील की फीस के लिए 4500 रूपए अभी तत्काल मुझे डालो अगर पैसे नहीं डालोगे तो पुलिस तुम्हारे घर पहुंच जाएगी।

फर्जी CBI के इस तरह के कॉल से पेशे से ड्राइवर युवक काफी डर गया और पैसे डालने वाला ही था कि अचानक उसे साइबर निरीक्षक दिनेश कुमार गुप्ता की याद आई और उन्हें तत्काल कॉल कर पूरी घटना क्रम से अवगत कराया।

साइबर इंस्पेक्टर ने ली फर्जी CBI अफसर की क्लास

निरीक्षक दिनेश कुमार गुप्ता द्वारा युवक की मदद करते हुए तत्काल फर्जी CBI अधिकारी का कॉल उनसे कनेक्ट कराने के लिए कहा। युवक ने जैसे ही फर्जी CBI अधिकारी का कॉल निरीक्षक दिनेश कुमार गुप्ता से कनेक्ट कराया, वैसे ही निरीक्षक गुप्ता ने फर्जी सीबीआई अधिकारी की जमकर क्लास लगाई और उसे थाने उपस्थित होने के लिए बोला तो तुरंत ही फर्जी CBI अधिकारी ने कॉल डिस्कनेक्ट कर दिया। उसके बाद उसने अपना फोन बंद कर लिया है।

कुछ दिन पहले की पहचान, समझदारी से बचा कैब चालक

अजय पेशे से ड्राइवर है। उसकी निरीक्षक दिनेश कुमार गुप्ता से मुलाकात जबलपुर ड्यूटी के दौरान हुई थी। निरीक्षक दिनेश कुमार गुप्ता कुछ दिन पहले ड्यूटी के लिए जबलपुर गए थे। वहां उनके वाहन चालन के लिए अजय की ड्यूटी लगाई गई थी। इस दौरान निरीक्षक दिनेश गुप्ता और युवक के बीच साइबर अपराधों के संबंध में बातचीत होती थी और अजय ने इंस्पेक्टर का नंबर ले लिया था, जो आज इस समय काम आ गया।

साइबर अपराधों के खिलाफ चल रहा है “सेफ क्लिक’ अभियान

मध्य प्रदेश पुलिस द्वारा 01 से 11 फरवरी तक आम नागरिकों के लिए साइबर जागरूकता के तहत “सेफ क्लिक अभियान” चलाया जा रहा है। इसमें साइबर अपराधों के प्रति जागरूक किया जा रहा है।

नवीनतम साइबर अपराध जैसे -डिजिटल अरेस्ट, ऑनलाइन ट्रेडिंग, APK फाइल डाउनलोड कराकर फ्रॉड करने संबंधी इत्यादि साइबर अपराधों के बारे में जानकारी दी जाकर आम जन को सजग किया जा रहा है। किसी भी प्रकार का साइबर फ्रॉड होने पर 1930 पर तुरंत कॉल करें या अपने नजदीकी थाने में शिकायत दर्ज करवाएं।

#कब #डरइवर #क #CBI #अधकर #बनकर #ठगन #क #कशश #क #ऑनलइन #जमनत #क #नम #पर #मग #रपएसइबर #इसपकटर #न #बचय #Gwalior #News
#कब #डरइवर #क #CBI #अधकर #बनकर #ठगन #क #कशश #क #ऑनलइन #जमनत #क #नम #पर #मग #रपएसइबर #इसपकटर #न #बचय #Gwalior #News

Source link