उज्जैन के मक्सी रोड ब्रिज के पास एफसीआई गोदाम के नजदीक झाड़ियों में 11वीं कक्षा के छात्र का शव मिला है। छात्र के मुंह में कपड़ा और गले में रस्सी बंधी मिली है। पुलिस को आशंका है कि छात्र की हत्या का उसे यहां फेंका गया है।
.
एडिशनल एसपी नितेश भार्गव ने बताया-
पाड्याखेड़ी में नाले के पास एक शव की सूचना मिली थी। घटना स्थल पर जाकर जांच की। पता चला कि मृत राज एन्क्लेव में रहने वाला छात्र नैतिक पाल है। वह पीएमश्री केंद्रीय विद्यालय में कक्षा 11वीं में पढ़ता था।
स्कूल के आईडी कार्ड से हुई पहचान
नैतिक के गले में मोटी रस्सी और मुंह में रुमाल मिला है। फोरेंसिक और डॉग स्क्वॉड की टीम को बुलाया गया। बच्चे का बैग और पानी की बोतल शव के पास मिली है। बैग से आईडी कार्ड मिला। उसमें पिता का नाम प्रकाश पाल और मां का नाम दिव्या पाल लिखा हुआ है। फिलहाल पुलिस का दोनों से संपर्क नहीं हो पाया है।
पुलिस का कहना है की अभी सभी एंगल पर जांच की जा रही है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद कुछ साफ हो पाएगा। पुलिस ने बताया कि माता-पिता के आने के बाद कुछ जानकारी सामने आ सकेगी।
![](https://images.bhaskarassets.com/web2images/521/2025/02/07/whatsapp-image-2025-02-07-at-30639-pm_1738923360.jpeg)
#उजजन #म #कदरय #वदयलय #क #छतर #क #लश #मल #गल #म #रसस #और #मह #म #रमल #थ #पस #ह #बग #और #आईकरड #पड़ #थ #Ujjain #News
#उजजन #म #कदरय #वदयलय #क #छतर #क #लश #मल #गल #म #रसस #और #मह #म #रमल #थ #पस #ह #बग #और #आईकरड #पड़ #थ #Ujjain #News
Source link