0

नशे में धुत होकर बैठक में पहुंचा इंजीनियर: कलेक्टर ने कहा- सभी 7 जनपद में 48 घंटों बायोमैट्रिक मशीन लगाई जाए – Dindori News

इंजीनियर का मेडिकल परीक्षण किया गया।

डिंडोरी कलेक्टर नेहा मारव्या सिंह ने शुक्रवार को जिला पंचायत सभाकक्ष में ग्रामीण विकास विभाग की समीक्षा बैठक के दौरान कार्रवाई की। बैठक में नशे में धुत होकर पहुंचे इंजीनियर विजय मर्सकोले का मेडिकल परीक्षण करवाया गया। साथ ही, समनापुर जनपद के सहायक इंज

.

कलेक्टर ने विभाग की कार्यप्रणाली में सुधार के लिए कई महत्वपूर्ण निर्देश दिए। सभी सात जनपद कार्यालयों में 48 घंटे के भीतर बायोमैट्रिक उपस्थिति मशीन लगाने का आदेश दिया, जिससे कर्मचारियों की समय पर उपस्थिति सुनिश्चित की जा सके। उन्होंने मनरेगा, प्रधानमंत्री आवास योजना, 15वें वित्त आयोग के तहत चल रहे निर्माण कार्यों की प्रगति की समीक्षा की।

विशेष रूप से अमृत सरोवर योजना की स्थल रिपोर्ट दो दिन के अंदर प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए। इंजीनियरों को निर्माण कार्यों में गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देने और मुख्यमंत्री हेल्पलाइन के मामलों को गंभीरता से लेकर उनका समाधान करने को कहा गया। बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी अनिल कुमार राठौर, ग्रामीण विकास विभाग के कार्यपालन अभियंता सहित अन्य इंजीनियर उपस्थित रहे।

#नश #म #धत #हकर #बठक #म #पहच #इजनयर #कलकटर #न #कह #सभ #जनपदम #घट #बयमटरक #मशन #लगई #जए #Dindori #News
#नश #म #धत #हकर #बठक #म #पहच #इजनयर #कलकटर #न #कह #सभ #जनपदम #घट #बयमटरक #मशन #लगई #जए #Dindori #News

Source link