0

हरदा में अधिकारी-कर्मचारी संयुक्त मोर्चा का धरना: 51 सूत्रीय मांगों को लेकर भोपाल में 55 जिलों के कर्मचारी करेंगे महाप्रदर्शन – Harda News

हरदा में मध्यप्रदेश अधिकारी कर्मचारी संयुक्त मोर्चा ने शुक्रवार को पंच पिपलेश्वर महादेव मंदिर परिसर के सामने सांकेतिक धरना दिया। लिपिक संघ के जिलाध्यक्ष संतोष शुक्ला के अनुसार, यह आंदोलन चार चरणों में किया जा रहा है, जिसके चौथे चरण में 16 फरवरी को भो

.

कर्मचारियों की प्रमुख मांगों में 2016 से रुकी पदोन्नति को पुनः शुरू करना, लिपिकों को मंत्रालय के समान वेतनमान देना और नई पेंशन प्रणाली (एनपीएस) को समाप्त कर पुरानी पेंशन योजना लागू करना शामिल है। साथ ही, अनुकंपा नियुक्ति में सहायक ग्रेड-3 के लिए सीपीसीटी परीक्षा की अनिवार्यता को समाप्त करने की मांग भी की गई है।

कर्मचारी संगठनों ने भृत्य का पदनाम बदलकर कार्यालय सहायक करने और अर्हता दायी पेंशन की पात्रता 33 वर्ष से घटाकर 25 वर्ष करने की मांग भी रखी है। इसके अलावा, सभी विभागों में लंबित अनुकंपा नियुक्ति के प्रकरणों का तत्काल निराकरण करने की मांग प्रमुख है।

यह रहे मौजूद

धरने में संतोष शुक्ला, रामकृष्ण गोस्वामी, अनिल भलाबी, एम एल सलकनपुरिया सहित विभिन्न कर्मचारी संगठनों के पदाधिकारी और बड़ी संख्या में कर्मचारी मौजूद रहे। कार्यक्रम का समापन पंच पिपलेश्वर महादेव मंदिर में पूजन-अर्चन के साथ किया गया।

#हरद #म #अधकरकरमचर #सयकत #मरच #क #धरन #सतरय #मग #क #लकरभपल #म #जल #क #करमचर #करग #महपरदरशन #Harda #News
#हरद #म #अधकरकरमचर #सयकत #मरच #क #धरन #सतरय #मग #क #लकरभपल #म #जल #क #करमचर #करग #महपरदरशन #Harda #News

Source link