मऊगंज जिले के डिहिया गांव में शुक्रवार शाम को आवारा कुत्ते ने छह वर्षीय बच्चे पर हमला कर दिया। उसके सिर और चेहरे पर गंभीर चोटें आई हैं।
.
पीड़ित बच्चे की पहचान आयुष पुरी के रूप में हुई है। घटना उस समय हुई, जब आयुष अपने घर के सामने खड़ा था। अचानक एक आवारा कुत्ता आया और उस पर हमला कर दिया। हमले में बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया।
घायल बच्चे को तत्काल सिविल अस्पताल मऊगंज ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार किया। हालांकि, बच्चे की गंभीर स्थिति को देखते हुए डॉक्टरों ने उसे बेहतर इलाज के लिए संजय गांधी अस्पताल रीवा रेफर कर दिया है। नईगढ़ी थाना पुलिस का कहना है कि मामले में अभी तक कोई शिकायत नहीं हुई है।
#छह #सल #क #बचच #पर #आवर #कतत #न #कय #हमल #सर #और #चहर #पर #गभर #चट #मऊगज #स #रव #रफर #कय #Mauganj #News
#छह #सल #क #बचच #पर #आवर #कतत #न #कय #हमल #सर #और #चहर #पर #गभर #चट #मऊगज #स #रव #रफर #कय #Mauganj #News
Source link