0

रोजगार सहायक से मिली करोड़ों की संपत्ति: मुरैना में लोकायुक्त ने मारा छापा; सवा लाख का डिनर सेट, कई वाहन, अवैध हथियार मिले – Morena News

मुरैना में रोजगार सहायक के यहां करोड़ों रुपए की संपत्ति मिली है।

ग्वालियर लोकायुक्त टीम ने शुक्रवार को मुरैना के कैलारस में रोजगार सहायक राम अवतार धाकड़ के ठिकानों पर छापा मारकर करोड़ों रुपए की संपत्ति का खुलासा किया है।

.

छापे में करीब सवा 2 लाख रुपए की नकदी, 5 लाख रुपए की एफडी, जेसीबी समेत अन्य वाहन, सोने-चांदी के आभूषण, विदेशी यात्रा के दस्तावेज, बीमा पॉलिसी और एक अवैध देसी पिस्टल बरामद हुई है।

खास बात यह है कि 1.27 लाख रुपए कीमत का डिनर सेट और महंगी घड़ियां भी बरामद की गई हैं। लोकायुक्त ने रोजगार सहायक राम अवतार धाकड़ के साथ ही उनके पिता मुरारी लाल धाकड़ और पत्नी शारदा धाकड़ को भी आरोपी बनाया गया है।

छापे में यह संपत्ति हुई बरामद

  • जेसीबी – (कीमत – 28.46 लाख रुपए)
  • बोलेरो – (कीमत – 4 लाख रुपए)
  • ट्रैक्टर – (कीमत – 7.83 लाख रुपए)
  • स्प्लेंडर बाइक – (कीमत – 56,384 रुपए)
  • बीमा पॉलिसी – (कीमत – 16.61 लाख रुपए)
  • एफडी – (कीमत – 5 लाख रुपए)
  • बैंक खातों में जमा राशि (2.5 लाख रुपए)
  • सोने के 249.21 ग्राम आभूषण – (कीमत 14.19 लाख)
  • चांदी के 907 ग्राम आभूषण – (कीमत 39,925 रुपए)
  • डिनर सेट – (कीमत – 1.27 लाख रुपए)
  • ग्राम मनोहर पूरा स्थित मकान (कीमत – 69.57 लाख रुपए)
  • कैलारस में एक मकान (कीमत – 11 लाख रुपए)
  • विदेश यात्रा के दस्तावेज (मलेशिया यात्रा से जुड़े दस्तावेज भी मिले)
  • नगद 2,24,700 रुपए बरामद
  • महंगी घड़ियां
  • देसी पिस्टल।

लोकायुक्त की टीम ने शुक्रवार को रोजगार सहायक के घर पर छापा मारा।

ग्वालियर लोकायुक्त पुलिस ने राम अवतार धाकड़ और उनके परिजनों पर भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धारा 12, 13(1)(b), 13(2) संशोधन अधिनियम 2018 और भारतीय दंड संहिता की धारा 109 व 120 के तहत मामला दर्ज किया। जांच में पाया गया कि राम अवतार धाकड़ ने आय से अधिक संपत्ति अर्जित की। जिसे उन्होंने अपने पिता और पत्नी के नाम से निवेश किया।

घर से अवैध हथियार भी मिला छापे के दौरान राम अवतार धाकड़ के ग्राम मनोहर पूरा स्थित घर से एक देसी पिस्टल और पांच जिंदा कारतूस बरामद किए गए। इस मामले में थाना पहाड़गढ़ में आर्म्स एक्ट के तहत अलग से केस दर्ज किया गया है।

छापे में रोजगार सहायक से दो मकान और कई वाहन होने का पता चला है।

छापे में रोजगार सहायक से दो मकान और कई वाहन होने का पता चला है।

भ्रष्टाचार से संपत्ति अर्जित करने का आरोप राम अवतार धाकड़ ग्राम पंचायत कहरपुर, जनपद पंचायत पहाड़गढ़ (मुरैना) में रोजगार सहायक है। लोकायुक्त की प्रारंभिक जांच के अनुसार, धाकड़ ने सरकारी योजनाओं में गड़बड़ी कर, भ्रष्टाचार से यह संपत्ति अर्जित की है। लोकायुक्त टीम अब धाकड़ परिवार के अन्य बैंक खातों, अघोषित संपत्तियों और लेन-देन की जांच कर रही है। अधिकारियों के अनुसार, भ्रष्टाचार से अर्जित अन्य संपत्तियों का भी जल्द खुलासा हो सकता है।

#रजगर #सहयक #स #मल #करड #क #सपतत #मरन #म #लकयकत #न #मर #छप #सव #लख #क #डनर #सट #कई #वहन #अवध #हथयर #मल #Morena #News
#रजगर #सहयक #स #मल #करड #क #सपतत #मरन #म #लकयकत #न #मर #छप #सव #लख #क #डनर #सट #कई #वहन #अवध #हथयर #मल #Morena #News

Source link