गोला का मंदिर थाने में दो आरोपियों पर एफआईआर दर्ज, जांच में जुटी पुलिस
.
माधव प्रौद्योगिकी एवं विज्ञान संस्थान (एमआईटीएस) डीम्ड यूनिवर्सिटी में जूनियर और सीनियर के बीच जमकर विवाद हुआ। सीनियर स्टूडेंट्स ने क्लासरूम में घुसकर जूनियर को पहले जबरन बाहर ले गए। इसके बाद उसे तब तक मारा जब तक वह लहूलुहान नहीं हो गया। घटना गुरुवार की है, लेकिन गोला का मंदिर थाना पुलिस ने देर रात इस मामले में एफआईआर दर्ज की।
गोला का मंदिर स्थित प्रगति विहार कॉलोनी निवासी सौरभ सिंह तोमर ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। उसने पुलिस को बताया कि उदयराज शर्मा और दीपक गुर्जर उसकी ही यूनिवर्सिटी में थर्ड ईयर के छात्र हैं। जो आए दिन उसे परेशान करते थे। चूंकि सीनियर छात्रों के साथ वह किसी भी प्रकार का झगड़ा नहीं करना चाहता था इसलिए वह चुपचाप बीटेक प्रथम वर्ष की क्लास में पढ़ रहा था।
इस दौरान शाम करीब 4.30 बजे सीनियर छात्र उदयभान उनकी क्लास में घुस आया। उसने धमकी दी कि बिना किसी को बताए चुपचाप मेरे पीछे-पीछे चलता हुआ आना। यदि ऐसा नहीं किया तो क्लासरूम में ही तुम्हारी फिल्म बना दूंगा।
सीनियर की बात पर विश्वास करना पड़ा भारी
फरियादी छात्र सौरभ सिंह तोमर ने बताया कि वह सीनियर की बात पर विश्वास करते हुए उनके पीछे-पीछे आ गया। उसे जरा भी अंदाजा नहीं था कि सीनियर छात्र उसके साथ मारपीट करना चाहते हैं। जैसे ही वह बाहर आया तो थर्ड ईयर का छात्र दीपक गुर्जर भी खड़ा था। मुझे देखने के साथ ही दीपक ने गालीगलौज शुरू कर दी। जब गाली देने से मना किया गया तो दीपक गुर्जर और उदयराज ने लात घूसों से मारपीट की।
रैगिंग से बचाव का विकल्प तलाशा: जूनियर और सीनियर के बीच रैंगिंग के मामले निरंतर बढ़ते जा रहे हैं, लेकिन अब इसका तोड़ भी सीनियर ने निकाल लिया है। वह खासतौर पर जूनियर को कैंपस के बाहर मारपीट करते हैं। इस घटनाक्रम में ऐसा ही सीनियर ने किया। जिससे जूनियर को कैंपस के बाहर मारपीट करने से उनके ऊपर रैगिंग का मामला दर्ज न हो।
छात्र के गंभीर चोट, मेडिकल कराने के बाद केस दर्ज किया जूनियर-सीनियर में हुआ विवाद, मेडिकल के बाद रिपोर्ट दर्ज एमआईटीएस डीम्ड यूनिवर्सिटी में छात्रों के आपसी विवाद का मामला सामने आया है। कुछ सीनियर ने जूनियर के साथ मारपीट की है। जूनियर के गंभीर चोट आई हैं, जिसका मेडिकल जिला अस्पताल मुरार में मेडिकल कराने के बाद केस दर्ज कर लिया है। -हरेंद्र शर्मा, टीआई गोला का मंदिर
बच्चों के अभिभावकों को बुलाया, बोर्ड मीटिंग में कार्रवाई होगी तय जूनियर और सीनियर के बीच विवाद का मामला सामने आया है। इसमें जूनियर और सीनियर के अभिभावकों को बुलाकर पूरे मामले को संज्ञान में लिया गया है। बोर्ड मीटिंग में मारपीट करने वाले छात्रों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। -डॉ.विशाल चौधरी, प्रोटेक्टर, एमआईटीएस डीम्ड यूनिवर्सिटी
#मरपट #क #ममल #एमआईटएस #डमड #यनवरसट #म #जनयर #क #सनयर #न #कलस #स #नकलकर #पट #गल #क #मदर #म #एफआईआर #Gwalior #News
#मरपट #क #ममल #एमआईटएस #डमड #यनवरसट #म #जनयर #क #सनयर #न #कलस #स #नकलकर #पट #गल #क #मदर #म #एफआईआर #Gwalior #News
Source link