0

आचार्य विद्यासागर की प्रथम समाधि दिवस पर भोपाल में श्रद्धांजलि: जैन समाज ने निकाली संदेश रैली, सामूहिक आरती की, कई धार्मिक कार्यक्रम आयोजित – Bhopal News

भोपाल में आचार्य विद्यासागर महाराज के प्रथम समाधि दिवस पर जैन समाज ने विभिन्न धार्मिक और सामाजिक कार्यक्रमों का आयोजन किया। विद्योदय युवा संघ भोपाल के नेतृत्व में लाल घाटी, साकेत नगर, नारायण नगर और अयोध्या नगर में आचार्यश्री के संदेशों के साथ विशेष र

.

भवानी चौक सोमवार में भक्तांबर पाठ का आयोजन किया गया, जिसमें मंत्री कैलाश विजयवर्गीय सहित कई गणमान्य व्यक्ति शामिल हुए। विद्योदय युवा संघ मध्य रीजन की ओर से सामूहिक आरती का आयोजन किया गया, जिसमें संघ के अध्यक्ष अभिषेक जैन समेत बड़ी संख्या में युवा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

श्री नेमिनाथ सेवा मंडल के कार्यकर्ताओं ने भोपाल गेट झरनों के मंदिर के पास दीप प्रज्जवलित कर नवकार महामंत्र का पाठ किया। इस अवसर पर सभी साधु-संतों की तप, त्याग और संयम की साधना की अनुमोदना करते हुए उनके स्वस्थ जीवन की कामना की गई। कार्यक्रम में अपूर्व भैया, अशोक सराफ, गुलशन पोरवाल, अभिषेक जैन सहित समाज के प्रमुख लोग शामिल हुए। समाज के प्रवक्ता अंशुल जैन ने बताया कि शहर के मंदिरों में तीन दिवसीय अनुष्ठान के दौरान आचार्यश्री के गुना की वंदना के साथ उनके जीवन को लेकर व्याख्यान संदेश को प्रतिपादित करती हुई नृत्य नाटिका सहित अनेक आयोजन शहर के मंदिरों में हुए।

श्री पार्श्वनाथ जैन मंदिर करोद में भजन संध्या

श्री पार्श्वनाथ जैन मंदिर करोद में आचार्यश्री विद्यासागर महाराज के प्रथम समाधि दिवस पर उनके गुणों की वंदना करते हुए भजन संध्या आयोजित की गई, जिसमें 108 दीपों से आचार्यश्री के चित्र की आरती भी की गई। इस अवसर पर प्रदेश के मंत्री विश्वास सारंग ने आचार्यश्री के कृतित्व और व्यक्तित्व पर प्रकाश डाला। मंदिर समिति के अध्यक्ष मुकेश जैन, हिमांशु, कपिल, अरविंद, संजीव, मोनू, तरुण, रजत, जय, कीर्ति, महेंद्र, अजय सहित अनेक लोग मौजूद थे।

सोनागिरी में 51 हजार नवकार महामंत्र का उच्चारण

श्री पार्श्वनाथ जैन मंदिर सोनागिरी में समाज दिवस के अवसर पर 51000 णमोकार महामंत्र का वाचन किया गया। आचार्य श्री के चित्र के समक्ष भक्ति भाव से वंदना की गई। मंदिर समिति के अध्यक्ष नरेंद्र पिंडरई सहित अनेक लोग मौजूद थे।

#आचरय #वदयसगर #क #परथम #समध #दवस #पर #भपल #म #शरदधजल #जन #समज #न #नकल #सदश #रल #समहक #आरत #क #कई #धरमक #करयकरम #आयजत #Bhopal #News
#आचरय #वदयसगर #क #परथम #समध #दवस #पर #भपल #म #शरदधजल #जन #समज #न #नकल #सदश #रल #समहक #आरत #क #कई #धरमक #करयकरम #आयजत #Bhopal #News

Source link