0

इंदौर में बना श्री अग्रवंश कपल्स ग्रुप: 40 सदस्यों ने ली समाजसेवा की शपथ, जरूरतमंद बच्चों और बस्तियों में करेंगे मदद – Indore News

इंदौर में श्री अग्रवंश कपल्स ग्रुप की स्थापना की गई। ग्रुप का मुख्य उद्देश्य सरकारी स्कूलों के जरूरतमंद बच्चों की मदद करना है। सदस्य इन बच्चों को शिक्षा सामग्री, पाठ्य पुस्तकें, स्कूल बैग और यूनिफॉर्म उपलब्ध कराएंगे। साथ ही, आसपास की झुग्गी बस्तियों

.

ग्रुप की स्थापना अग्रवाल समाज केंद्रीय समिति के अध्यक्ष राजेश बंसल की उपस्थिति में हुई। वल्लभ नगर स्थित एक होटल में आयोजित कार्यक्रम में श्याम भक्त सुरेश रामपीपल्या विशेष अतिथि के रूप में मौजूद रहे। ग्रुप के संस्थापक मंडल में प्रशांत-निर्मला गोयल, विमल-अनिता बंसल, अनुराग-प्रेरणा गर्ग और प्रवेश-शिल्पा ऐरन शामिल हैं। कार्यक्रम की शुरुआत महाराजा अग्रसेन के चित्र पर माल्यार्पण और दीप प्रज्ज्वलन से हुई, जिसके बाद ग्रुप के 40 सदस्यों को समाजसेवा की शपथ दिलाई गई।

कार्यक्रम में ग्रुप के बैनर का विमोचन किया गया और कपल्स गेम्स का आयोजन भी हुआ, जिसके विजेताओं को पुरस्कृत किया गया। इस अवसर पर आलोक-गीता अग्रवाल, नीलेश-प्रज्ञा अग्रवाल सहित अग्रवाल समाज के कई प्रतिनिधि और पदाधिकारी उपस्थित थे।

#इदर #म #बन #शर #अगरवश #कपलस #गरप #सदसय #न #ल #समजसव #क #शपथ #जररतमद #बचच #और #बसतय #म #करग #मदद #Indore #News
#इदर #म #बन #शर #अगरवश #कपलस #गरप #सदसय #न #ल #समजसव #क #शपथ #जररतमद #बचच #और #बसतय #म #करग #मदद #Indore #News

Source link