0

ब्रह्माकुमारीज की मध्यप्रदेश अध्यक्षा का अमृत महोत्सव: राजयोगिनी अवधेश दीदी के 75 वर्ष पूर्ण, कल भोपाल में विशेष समारोह – Bhopal News

ब्रह्माकुमारीज मध्य प्रदेश की क्षेत्रीय अध्यक्षा राजयोगिनी अवधेश दीदी के जीवन के 75 वर्ष पूर्ण करने के उपलक्ष्य में 9 फरवरी को भोपाल स्थित ब्रह्माकुमारीज सुख शांति भवन में विशेष सम्मान एवं आशीर्वाद समारोह का आयोजन किया जा रहा है।

.

बाल ब्रह्मचारिणी राजयोगिनी अवधेश दीदी ने अपने आध्यात्मिक ज्ञान और सरल स्वभाव से हजारों लोगों के जीवन को प्रकाशमय किया है। उनके नेतृत्व में मध्य प्रदेश में आध्यात्मिक गतिविधियां प्रगति पर हैं। दीदी की विशेषता है कि वे एक मां की तरह सभी का मार्गदर्शन करती हैं और उनका स्नेहिल व्यवहार हर किसी को प्रभावित करता है। समारोह में भोपाल के ब्रह्माकुमारीज परिवार के साथ-साथ शहर के प्रमुख गणमान्य व्यक्ति भी शामिल होंगे। कार्यक्रम में आध्यात्मिक प्रवचन, दीदी के जीवन पर विशेष प्रस्तुति और सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे।

#बरहमकमरज #क #मधयपरदश #अधयकष #क #अमत #महतसव #रजयगन #अवधश #दद #क #वरष #परण #कल #भपल #म #वशष #समरह #Bhopal #News
#बरहमकमरज #क #मधयपरदश #अधयकष #क #अमत #महतसव #रजयगन #अवधश #दद #क #वरष #परण #कल #भपल #म #वशष #समरह #Bhopal #News

Source link