0

इंदौर में टॉयलेट की जगह पर बनाई जा रही थी गजक, नगर निगम ने लिया एक्शन

इंदौर नगर निगम ने परदेशीपुरा स्थित मार्केट में अवैध दुकानों को हटा दिया है। इन दुकानों के स्थान पर पहले शौचालय था, जिसे तोड़कर दुकानें बना ली गई थीं। नगर निगम की रिमूवल टीम ने इन अवैध दुकानों को हटाकर शौचालय को बहाल करने का निर्णय लिया है।

By Prashant Pandey

Publish Date: Sat, 08 Feb 2025 08:25:45 AM (IST)

Updated Date: Sat, 08 Feb 2025 08:36:50 AM (IST)

परदेशीपुरा में अवैध ढंग से बनाई गई दुकानों को तोड़ती नगर निगम की रिमूवल टीम।

HighLights

  1. नगर निगम की रिमूवल टीम ने अवैध दुकानों को हटाया।
  2. यहां शौचालय के स्थान पर बनाई गई थीं अवैध दुकानें।
  3. नगर निगम ने शौचालय को बहाल करने का निर्णय लिया।

नईदुनिया प्रतिनिधि, इंदौर। परदेशीपुरा स्थित नगर निगम के मार्केट में शौचालय तोड़कर कुछ दुकानदारों ने वहां दुकानें बना ली थीं। नगर निगम की रिमूवल टीम ने शुक्रवार को इन अवैध दुकानों को तोड़ दिया। इनमें गजक बेची जा रही थी। जूस की दुकान भी थी। अब इस स्थान पर दोबारा शौचालय बनाया जाएगा।

उपायुक्त लता अग्रवाल ने बताया कि जोन-6 के तहत परदेशीपुरा में निगम ने मार्केट का निर्माण किया था। इसमें जनसुविधा के लिए शौचालय बनाया था, किंतु पांच दुकानदारों ने शौचालय तोड़कर दुकानें बना ली थीं। शिकायत मिलने पर जोनल अधिकारी लोकेश शर्मा और रिमूवल टीम पहुंची और पांच दुकानों को हटाया।

जहां से हटाएं अतिक्रमण, वहां एक दिन पहले दें जानकारी : कलेक्टर

अटल इंदौर सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेस लिमिटेड कार्यालय में शुक्रवार को कलेक्टर आशीष सिंह की मौजूदगी में यातायात सुधार को लेकर समीक्षा बैठक हुई। कलेक्टर ने कहा कि अफसर जिस क्षेत्र में अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई करने जा रहे हैं, वहां एक दिन पहले नागरिकों और दुकानदारों से चर्चा कर इसकी जानकारी दें।

naidunia_image

शहर में कई ऐसे बाजार हैं जहां दुकानदारों ने दुकान का सामान बाहर रखकर अतिक्रमण कर रखा है, इससे सड़कों पर यातायात बाधित होता है। बैठक में नगर निगम आयुक्त शिवम वर्मा, अपर आयुक्त रोहित सिसोनिया सहित अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

संयुक्त मुहिम चलाई जा रही है

बैठक में कलेक्टर ने कहा कि शहर में जिला प्रशासन, नगर निगम और यातायात पुलिस द्वारा यातायात सुधार के लिए संयुक्त मुहिम चलाई जा रही है। यह आगे भी जारी रहेगी। इसमें नगर निगम, पुलिस प्रशासन, होमगार्ड के जवान भी साथ में रहेंगे।

naidunia_image

चौराहों पर वाहन पार्क करने वालों पर होगी कार्रवाई

बैठक में तय किया गया कि ऐसे कई चौराहे हैं, जहां वाहनों की पार्किंग के कारण बार-बार ट्रैफिक जाम की स्थिति बनती है। यातायात बाधित करने वाले ऐसे वाहन चालकों के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी। रोबोट चौराहे पर भी अवैध बसों की पार्किंग को लेकर कार्रवाई होगी। जवाहर मार्ग क्षेत्र में भी दुकानदारों की अवैध पार्किंग से यातायात बाधित होता है।

Source link
#इदर #म #टयलट #क #जगह #पर #बनई #ज #रह #थ #गजक #नगर #नगम #न #लय #एकशन
https://www.naidunia.com/madhya-pradesh/indore-indore-news-gajak-was-being-made-in-place-of-toilets-municipal-corporation-took-action-8379494