0

मंदसौर में आज गोकुल शर्मा के भजनों की प्रस्तुति: बस स्टैंड पर होगी भजन संध्या, सांवलिया जी का सजेगा दरबार – Mandsaur News

मंदसौर में शनिवार शाम साढ़े 7 बजे से महाराणा प्रताप बस स्टैंड पर भव्य भजन संध्या का आयोजन किया जा रहा है। दशपुर सांस्कृतिक मंच के तत्वावधान में आयोजित इस कार्यक्रम में मालवा-मेवाड़ के प्रसिद्ध भजन गायक पंडित गोकुल शर्मा अपने मधुर स्वरों से श्रोताओं क

.

एकादशी के शुभ अवसर पर आयोजित इस कार्यक्रम में सांवलिया जी का भव्य दरबार सजाया जाएगा। पिछले एक सप्ताह से चल रही तैयारियां पूरी कर ली गई हैं, जिसमें भव्य मंच की स्थापना और महिलाओं के लिए विशेष बैठने की व्यवस्था शामिल है।

दशपुर सांस्कृतिक उत्सव समिति के अध्यक्ष डॉ. भानुप्रताप सिसौदिया ने बताया कि कार्यक्रम में लोकसभा सांसद सुधीर गुप्ता, राज्यसभा सांसद बंशीलाल गुर्जर, नगर पालिका अध्यक्ष रमादेवी गुर्जर और भाजपा प्रदेश प्रवक्ता व पूर्व विधायक यशपाल सिंह सिसौदिया विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे। कार्यक्रम देर रात तक चलेगा, जिसमें श्याम भजन होंगे।

#मदसर #म #आज #गकल #शरम #क #भजन #क #परसतत #बस #सटड #पर #हग #भजन #सधय #सवलय #ज #क #सजग #दरबर #Mandsaur #News
#मदसर #म #आज #गकल #शरम #क #भजन #क #परसतत #बस #सटड #पर #हग #भजन #सधय #सवलय #ज #क #सजग #दरबर #Mandsaur #News

Source link