0

हमास ने तीन इजराइली बंधकों को किया रिहा, रेड क्रॉस को सौंपने से पहले दी यातना

गाजा में हमास ने तीन इस्राइली बंधकों को रेड क्रॉस को सौंपा। इसके बदले इस्राइल 183 फिलिस्तीनी कैदियों को रिहा करेगा। यह रिहाई कतर, मिस्र और अमेरिका की मध्यस्थता से हो रही है। बंधकों को रिहा करने से पहले उन्हें जबरन बयान देने के लिए मजबूर किया गया।

By Anurag Mishra

Publish Date: Sat, 08 Feb 2025 04:16:21 PM (IST)

Updated Date: Sat, 08 Feb 2025 04:16:21 PM (IST)

हमास ने तीन इजराइली बंधकों को किया रिहा, रेड क्रॉस को सौंपने से पहले दी यातना
तीन इजरायली बंधक रिहा। (फोटो- सोशल मीडिया)

HighLights

  1. हमास ने तीन इस्राइली बंधकों को रेड क्रॉस को सौंपा।
  2. बंधकों को जबरन बयान देने के लिए मजबूर किया गया।
  3. बंधक परिवारों ने तत्काल सभी की रिहाई की मांग की है।

एजेंसी, गाजा। गाजा में फिलिस्तीनी उग्रवादी समूह हमास ने शनिवार को रेड क्रॉस को तीन इस्राइली बंधकों को सौंपा है। यह एक बेहद संवेदनशील संघर्ष विराम समझौते के तहत हुआ है। बंधकों की पहचान एली शाराबी, ओर लेवी और ओहद बेन आमी के रूप में हुई है। इसके बदले इस्राइल को भी उसी दिन 183 फिलिस्तीनी कैदियों को रिहा करना है।

समझौते के तहत हो रही रिहाई

कतर, मिस्र और संयुक्त राज्य अमेरिका की मध्यस्थता से रिहाई की यह प्रक्रिया की जा रही है। तीनों देश लगातार संघर्ष विराम को बढ़ाने की कोशिश कर रहे हैं। प्रारंभिक चरण में 42 दिनों के भीतर 33 बंधकों की रिहाई की योजना थी। इस प्रक्रिया के आगे बढ़ने के लिए कूटनीतिक प्रयासों का जारी रहना आवश्यक है।

बंधकों को रिहा करने से पहले हुए प्रदर्शन

रिहाई से पहले तीनों इस्राइली बंधकों को कथित तौर पर जबरन बयान देने के लिए मजबूर किया गया था। इसको इस्राइली अधिकारियों ने मानसिक उत्पीड़न करार दिया है। इससे सभी बंधकों की तत्काल रिहाई की मांग में और तीव्रता आ गई है।

The Government, together with all of the security officials, will accompany them and their families.

The Government of Israel is committed to returning all of the hostages and the missing.

— Prime Minister of Israel (@IsraeliPM) February 8, 2025

बंधकों परिवार हुए इमोशनल

  • एली शाराबी और ओहद बेन आमी को 7 अक्टूबर 2023 को कीबुत्ज बे’री में हुए हमास हमले के दौरान पकड़ लिया गया था। शाराबी के भाई यॉसी की मौत हो गई थी। उनके परिवार के अन्य सदस्य भी हमले में मारे गए थे। ओर लेवी को नोवा संगीत महोत्सव में हमास के हमले के दौरान पकड़ लिया गया था।
  • बंधक परिवारों के मंच ने तीनों बंधकों की स्थिति को “चिंताजनक” बताया है। सभी बंधकों की रिहाई की तत्काल आवश्यकता पर जोर दिया है। उन्होंने कहा कि अब समय की कोई बर्बादी नहीं की जानी चाहिए। इजराइल सरकार को तुरंत वार्ता करना चाहिए।


https%3A%2F%2Fwww.naidunia.com%2Fworld-hamas-releases-3-israeli-hostages-in-gaza-ceasefire-exchange-8379524
#हमस #न #तन #इजरइल #बधक #क #कय #रह #रड #करस #क #सपन #स #पहल #द #यतन
https://www.naidunia.com/world-hamas-releases-3-israeli-hostages-in-gaza-ceasefire-exchange-8379524