हरदा में कांग्रेस ने अमेरिका द्वारा भारतीय प्रवासियों के साथ किए गए अमानवीय व्यवहार के विरोध में प्रदर्शन किया। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने डिप्टी कलेक्टर संजीव कुमार नागू को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन दिया।
.
विधायक डॉ. आर के दोगने ने इस घटना को देश के लिए शर्मनाक बताते हुए केंद्र सरकार की उदासीनता पर सवाल उठाए। उन्होंने विदेश में भारतीयों की सुरक्षा के लिए पारदर्शी और कड़ी नीतियों की मांग की।
बता दें कि, अमेरिका ने हाल ही में 105 अवैध भारतीय प्रवासियों को हथकड़ी और पैरों में जंजीरें पहनाकर सैन्य विमान से भारत भेजा था। ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष गोविंद व्यास ने प्रधानमंत्री मोदी पर तंज कसते हुए कहा कि वे विश्व मंच पर भारत की ताकत की बात तो करते हैं, लेकिन विदेशों में भारतीयों के अपमान पर मौन हैं।
ज्ञापन में प्रमुख मांगों में लोकसभा में निंदा प्रस्ताव पारित करने, विदेश मंत्रालय द्वारा अमेरिका से आधिकारिक आपत्ति दर्ज कराने, प्रवासी भारतीयों के अधिकारों की सुरक्षा के लिए सख्त नीति बनाने और अमेरिकी राष्ट्रपति से माफी की मांग शामिल है। कार्यकर्ताओं ने कलेक्टोरेट के बाहर जमकर नारेबाजी की।
यह रहे मौजूद
इस दौरान वरिष्ठ पार्षद आहद खान, गोविंद व्यास, योगेश चौहान, संजय जैन, राकेश सुरमा, इस्माइल खान, गगन अग्रवाल, सुनील गीते, मुकेश कालीराणा, मोहम्मद इस्माइल, मुस्तकीम कुरैशी, महेश राठौर, सोहेल खान, अनिल सुरमा, असलम पठान, कैलाश पटेल, मोहम्मद सुलेमान सहित सैकड़ों कांग्रेसी मौजूद रहे।
#भरतय #परवसय #सथ #कए #वयवहर #क #वरध #हरद #म #कगरस #क #परदरशन #जञपन #दकरलकसभ #म #नद #परसतव #क #मग #क #Harda #News
#भरतय #परवसय #सथ #कए #वयवहर #क #वरध #हरद #म #कगरस #क #परदरशन #जञपन #दकरलकसभ #म #नद #परसतव #क #मग #क #Harda #News
Source link