कैप्टन रूप सिंह स्टेडियम में मैच चलता हुआ
ग्वालियर में स्वच्छता और पर्यावरण संरक्षण का संदेश देने के लिए शनिवार को एक फ्रेंडशिप क्रिकेट मैच खेला गया। खास बात यह थी कि मैच में जितने रन बनेंगे, उतने ही पौधे रोपे जाएंगे। मुकाबले में कुल 267 रन बने, यानी अब शहर में 267 पौधे लगाए जाएंगे।
.
जीत के बाद निगम प्रशासन ट्रॉफी के साथ
मैच में निगम प्रशासन इलेवन ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 184 रन बनाए। टीम के कप्तान और नगर निगम आयुक्त संघ प्रिय ने 24 रन की पारी खेली, जबकि नमन कौरव ने 15 गेंदों में 43 रन बनाए। जवाब में पार्षद इलेवन की टीम 94 रन ही बना सकी, जिससे निगम प्रशासन ने 91 रन से जीत दर्ज की।
इस मौके पर महापौर डॉ. शोभा सतीश सिंह सिकरवार, नेता प्रतिपक्ष हरिपाल, पार्षद मोनिका शर्मा, प्रेमलता जैन, सुनीता कुशवाहा सहित कई जनप्रतिनिधि मौजूद रहे और खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया। मैच में शानदार प्रदर्शन करने के लिए नमन कौरव को बेस्ट बैट्समैन, संघ प्रिय को मैन ऑफ द मैच, पार्षद प्रमोद खरे को बेस्ट बॉलर और जितेंद्र मुद्गल को बेस्ट फील्डर का पुरस्कार दिया गया।
मैच के दौरान स्वच्छता को बढ़ावा देने के लिए चार रंगों के अलग-अलग डस्टबिन रखे गए, जिससे लोग सही तरीके से कचरा फेंकने की आदत डालें। विजेता और उपविजेता टीम को पुरानी लोहे की चीजों से बनी ट्रॉफी दी गई, जिससे वेस्ट टू आर्ट का संदेश दिया गया।
इसके अलावा, प्लास्टिक के दुष्प्रभाव बताने के लिए “प्लास्टिक राक्षस” का प्रदर्शन किया गया और लोगों को सिंगल यूज प्लास्टिक के इस्तेमाल से बचने की शपथ दिलाई गई।
#गवलयर #म #फरडशप #करकट #मच #जतन #रन #बन #उतन #पध #लगए #जएग #नगम #न #परषद #इलवन #क #हरय #Gwalior #News
#गवलयर #म #फरडशप #करकट #मच #जतन #रन #बन #उतन #पध #लगए #जएग #नगम #न #परषद #इलवन #क #हरय #Gwalior #News
Source link