0

नवलखा अग्रवाल संगठन इंदौर का शपथ ग्रहण 9 फरवरी को: स्वास्थ्य शिविर लगेगा, पतंगबाजी से लेकर कपल गेम्स और सितोलिया भी खेलेंगे – Indore News

इंदौर में अग्रवाल संगठन नवलखा क्षेत्र की नई कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण समारोह 9 फरवरी को आयोजित किया जाएगा। कार्यक्रम में सांसद शंकर लालवानी और विधायक गोलू शुक्ला मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे। उज्जैन भाजपा जिलाध्यक्ष संजय अग्रवाल नवनिर्वाचित अध्य

.

आनंद नगर स्थित आनंद मंगल परिसर में होने वाले इस कार्यक्रम की विशेषता यह है कि पूरे दिन विभिन्न सामाजिक और मनोरंजक गतिविधियां आयोजित की जाएंगी। सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक मेडी प्लस हॉस्पिटल के विशेषज्ञों द्वारा निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर लगाया जाएगा। दोपहर 3 बजे पतंगबाजी और सितोलिया का आयोजन होगा। इसी समय डॉ. रोहित और डॉ. पलक अग्रवाल द्वारा आंखों की निःशुल्क जांच की जाएगी।

कार्यक्रम में दोपहर 3 से 4 बजे तक स्वस्थ शिशु स्पर्धा, शाम 5 से 6 बजे तक कपल गेम्स और शाम 7:30 से 8:30 बजे तक 80 वर्ष से अधिक आयु की माताओं के सम्मान में ‘ममतामयी मां’ कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। रात 8 बजे से नए पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण समारोह होगा। इस अवसर पर पार्षद मृदुल अग्रवाल, मनीष मामा और राजेश बंसल पंप विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे।

#नवलख #अगरवल #सगठन #इदर #क #शपथ #गरहण #फरवर #क #सवसथय #शवर #लगग #पतगबज #स #लकर #कपल #गमस #और #सतलय #भ #खलग #Indore #News
#नवलख #अगरवल #सगठन #इदर #क #शपथ #गरहण #फरवर #क #सवसथय #शवर #लगग #पतगबज #स #लकर #कपल #गमस #और #सतलय #भ #खलग #Indore #News

Source link