इंदौर के रेसीडेंसी क्लब में अर्जुन दास पर्चानी स्मृति आठवीं इंदौर जिला मास्टर्स बैडमिंटन प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। श्रम आयुक्त रजनी सिंह (आईएएस) ने टूर्नामेंट का उद्घाटन किया। इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस आयुक्त सीमा अलवा, जयकिशन पर्चानी और न
.
दीप प्रज्ज्वलित कर स्पर्धा का शुभारंभ करते अतिथि एवं पदाधिकारी
प्रतियोगिता में विभिन्न आयु वर्गों में रोमांचक मुकाबले देखने को मिल रहे हैं। 45+ पुरुष एकल में हरिओम राठौर, पवन पाल और मनोज माहेश्वरी ने क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया। 40+ वर्ग में अनिल कुमार शर्मा, राहुल गोयल और रवि पमनानी ने अपनी जगह सुनिश्चित की। 50+ वर्ग में शेखर तिवारी, विजय घोंसले और मनीष त्रिवेदी क्वार्टर फाइनल में पहुंचे।
युगल मुकाबलों में भी कड़ी प्रतिस्पर्धा देखी गई। 45+ पुरुष युगल के सेमीफाइनल में डॉ. प्रताप ढवले-नीरज मालवीय, दिनेश पाहुजा-विनोद आचार्य, आदर्श गुप्ता-सचिन लालचंदानी और प्रकाश डोडेजा-नितिन लश्करी की जोड़ियां पहुंची हैं। 35+ वर्ग में विकास गोस्वामी, धीरज कानूनगो, अनिल रमानी और विकास चिमनानी ने शानदार प्रदर्शन किया।
![नमन पर्चानी का स्वागत करते हुए सह सचिव और मुख्य निर्णायक धर्मेश यशलहा](https://images.bhaskarassets.com/web2images/521/2025/02/08/883b73f6-dcc0-4dfa-a713-7add23f78c7a_1739025268048.jpg)
नमन पर्चानी का स्वागत करते हुए सह सचिव और मुख्य निर्णायक धर्मेश यशलहा
टूर्नामेंट में 60, 65 और 70 वर्ष आयु वर्ग के साथ-साथ महिला एकल, युगल और मिश्रित युगल के मुकाबले भी खेले जा रहे हैं। प्रतियोगिता का आयोजन इंदौर जिला बैडमिंटन संगठन द्वारा किया जा रहा है, जिसमें सचिव आरपी सिंह नैयर और सह-सचिव धर्मेश यशलहा की अहम भूमिका है। अगले दौर के मुकाबले 9 फरवरी को सुबह 9:30 बजे से शुरू होंगे।
#इदर #म #मसटरस #बडमटन #टरनमट #क #आगज #स #वरष #तक #क #खलडय #क #बच #रमचक #मकबल #कई #दगगज #न #बनई #कवरटर #फइनल #म #जगह #Indore #News
#इदर #म #मसटरस #बडमटन #टरनमट #क #आगज #स #वरष #तक #क #खलडय #क #बच #रमचक #मकबल #कई #दगगज #न #बनई #कवरटर #फइनल #म #जगह #Indore #News
Source link