आईपीएस अफसरों ने परिवार के साथ गौंडी नृत्य की प्रस्तुति दी।
आईपीएस (इंडियन पुलिस सर्विस) मीट के दूसरे दिन पुलिस अफसरों ने अपने परिवार के साथ स्पोर्ट्स और कल्चरल एक्टिविटीज में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। पुलिस ऑफिसर्स मेस में आयोजित कल्चरल इवेंट में अफसरों और उनके परिवारों ने जमकर आनंद लिया। बच्चों के लिए विशेष खे
.
आईपीएस अफसरों ने किया गौंडी नृत्य
सांस्कृतिक प्रस्तुतियों और आउटडोर गेम्स में ग्वालियर जोन ने प्रथम स्थान हासिल किया। इस टीम का नेतृत्व आईजी ग्वालियर अरविंद सक्सेना ने किया। प्रतियोगिता में चंबल से 4 और सागर से 1 प्रतिभागी सहित ग्वालियर से कुल 24 प्रतिभागी शामिल हुए।
कार्यक्रम के दौरान आईपीएस अफसरों ने आदिवासी गीतों पर गौंडी नृत्य किया। इसके अलावा, मालवा की संस्कृति पर आधारित गीतों पर भी समूह नृत्य प्रस्तुत किया गया। एसपी रेल राहुल कुमार लोढ़ा ने अपनी पत्नी के साथ विशेष परफॉर्मेंस दी, जिसे दर्शकों ने खूब सराहा।
विजेता टीम को टॉफी दी गई।
मीट में आईपीएस एसोसिएशन के अध्यक्ष एडीजी रवि गुप्ता, वाइस प्रेसिडेंट आईजी अरविंद सक्सेना, सेक्रेटरी रियाज इकबाल सहित प्रदेश भर के अलग-अलग जिलों के एसपी सहित तमाम आईपीएस अफसर परिवार के साथ शामिल हुए।

“आदिवासी पारंपरिक परिधान में सीनियर आईपीएस अमित सिंह ने परिवार के साथ फैशन शो में भाग लिया।
डीजीपी ने परिवार के साथ फैशन शो में हिस्सा लिया
देर शाम हुए फैशन शो में डीजीपी कैलाश मकवाना ने परिवार के साथ हिस्सा लिया। इस फैशन शो में आईपीएस अफसर परिवार के साथ किसी एक संस्कृति के परिधानों में नजर आए। आईपीएस अमित सिंह आदिवासी वेशभूषा में परिवार के साथ रैंप वॉक करते नजर आए। हाथ में तीर कमान लेकर फैशन शो में हिस्सा लिया।

आईपीएस अफसर परिवार के साथ संस्कृति के परिधानों में नजर आए।
#आदवस #वशभष #म #IPS #अफसर #क #रप #वक #आईपएस #मट #म #ससकतक #परसततय #न #मह #मन #सपरटसएकटवटज #म #गवलयर #जन #अववल #Bhopal #News
#आदवस #वशभष #म #IPS #अफसर #क #रप #वक #आईपएस #मट #म #ससकतक #परसततय #न #मह #मन #सपरटसएकटवटज #म #गवलयर #जन #अववल #Bhopal #News
Source link