40 लाख की ड्रग्स के साथ पकड़ाए थे तस्कर
.
विजय नगर थाने में पदस्थ दो पुलिस कर्मियों को अफसरों ने लाइन अटैच किया है। दोनों की दोस्ती दो महीने पहले 40 लाख की एमडी ड्रग्स के साथ पकड़ाए तस्कर से है। आरोपी के साथ दोनों पुलिस कर्मियों का फोटो लगातार वायरल हो रहा था। बताया जा रहा है कि दोनों पुलिसकर्मी आरोपी के साथ कई पार्टियां मना चुके हैं। पता चला है कि अफसरों ने दोनों को पहले भी हिदायत दी थी।
एडिशनल डीसीपी अमरेंद्र सिंह के अनुसार विजय नगर थाने के दोनों लाइन अटैच किए सिपाहियों के नाम कुलदीप और नीलेश मल्होत्रा हैं। दोनों का कुख्यात तस्कर आमिर गौरी निवासी नयापुरा से कनेक्शन हैं। अफसरों के अनुसार क्राइम ब्रांच ने 4 नवंबर को आमिर गौरी और उसके साथी अयान को 40 लाख रुपए की एमडी ड्रग्स के साथ पकड़ा था। तब क्राइम ब्रांच के सिपाहियों ने आमिर का फोन खंगाला तो वे हैरान रह गए।
तस्कर के पुराने ताल्लुकात हैं दोनों से
आमिर के मोबाइल को खंगाला तो उसमें उन्हें कुलदीप और नीलेश मल्होत्रा के फोटो मिले। सूत्रों का कहना है कि आरोपी के साथ दोनों सिपाहियों की पुरानी दोस्ती है। उनके तस्करों के साथ पार्टी करने वाले कुछ वीडियो भी हैं। तब अफसरों ने मामले को दबा लिया था। लेकिन, अब फिर से मामले ने तूल पकड़ा और दो दिन से सिपाहियों के तस्कर के साथ फोटो वायरल हो गया। सिपाहियों के विरोध में एक हिंदू संगठन ने ज्ञापन भी दिया था। आखिरकार दोनों को लाइन भेज दिया गया है।
अफसर बोले- अब विजय नगर थाना नहीं देंगे
अफसरों का कहना है कि दोनों सिपाहियों ने पुलिस की छवि खराब की है। पहले एक अफसर ने शिकायतें मिलने के चलते कुलदीप और नीलेश के थाने बदल दिए थे। उस अफसर के जाते ही दोनों फिर से विजय नगर थाने पहुंच गए। कुलदीप जब तिलक नगर थाने में था तब महिला से मारपीट के मामले में जेल जा चुका है। अफसरों ने कहा अब दोनों को कभी विजय नगर या बड़े थाने पर नहीं भेजेंगे।
#कररवई #डरगस #तसकर #क #दसत #वजय #नगर #थन #क #द #सपह #लइन #अटच #Indore #News
#कररवई #डरगस #तसकर #क #दसत #वजय #नगर #थन #क #द #सपह #लइन #अटच #Indore #News
Source link