0

व्यवसायिक संपत्तियों की जांच में मिली गड़बड़ी: सहायक संपत्तिकर अधिकारी चावरे को किया निलंबित – Ujjain News

शहर के व्यवसायिक प्रतिष्ठानों का निरीक्षण कर निगम में दर्ज रिकाॅर्ड से जांच किए जाने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिया था। इस पर 4 और 5 फरवरी को जोन क्रमांक 3 अंतर्गत महाकाल मार्ग स्थित क्षेत्र की कुल 26 व्यावसायिक संपत्तियां आदि का मौका निरीक्षण कि

.

इसमें से केवल 2 ही संपत्तियां सही पाई गई एवं अधिकांश संपत्तियों का ई-नगर पालिका पोर्टल पर दर्ज जानकारी से मौका निरीक्षण रिपोर्ट से मिलान करने पर संपत्तियों का वास्तविक क्षेत्रफल पोर्टल पर दर्ज क्षेत्रफल से अधिक पाया गया। इसके साथ ही कई संपत्तियां का पोर्टल पर आवासीय उपयोग की दर्ज होकर आवासीय दर से ही संपत्तिकर जमा किया जा रहा है। मामले में आयुक्त ने जोन 3 के जिम्मेदार अफसर को निलंबित किया है।

मामले में कई संपत्तियों में अतिरिक्त मंजिलों का निर्माण भी कर लिया है, जिन्हें समय-समय पर पोर्टल पर संबंधितों की आईडी में अपडेट नहीं किया गया है। कुछ संपत्तियों में निर्माण के प्रकार में अंतर पाया गया तथा संपत्ति स्वामी द्वारा जोन कार्यालय में असेसमेंट के लिए आवेदन प्रस्तुत करने के उपरांत भी संपत्ति का मौका निरीक्षण कर असेसमेंट नहीं किया गया।

न ही संबंधित संपत्ति स्वामी को नया बिल प्रेषित किया गया। व्यावसायिक उपयोग की जा रही संपत्ति को आवासीय उपयोग में परिवर्तन कर दिया गया, जबकि मौके पर उक्त का व्यावसायिक उपयोग ही किया जाना पाया गया। जोन स्थित सभी संपत्तियों का समय-समय पर असेसमेंट करवाकर संबंधित कर्मचारियों से मौका निरीक्षण करवाना आदि दायित्व सहायक संपत्तिकर अधिकारी एवं कार्यालय प्रमुख का होता है।

लापरवाही पर गिरी अफसर पर गाज अपने दायित्वों का पालन नहीं करने और जोन क्षेत्रांतर्गत स्थित संपत्तियों का मौका निरीक्षण के दौरान कार्य में अनियमितताएं पाई जाने, सौंपे गए दायित्वों का निर्वहन पूर्ण निष्ठा एवं ईमानदारी से नहीं किए जाने तथा इनके द्वारा की गई लापरवाही एवं अनियमितताओं के चलते निगम आयुक्त आशीष पाठक द्वारा जोन क्र. 3 सहायक संपत्तिकर अधिकारी कमलेश चावरे को निलंबित कर दिया गया है।

#वयवसयक #सपततय #क #जच #म #मल #गड़बड़ #सहयक #सपततकर #अधकर #चवर #क #कय #नलबत #Ujjain #News
#वयवसयक #सपततय #क #जच #म #मल #गड़बड़ #सहयक #सपततकर #अधकर #चवर #क #कय #नलबत #Ujjain #News

Source link