नगर निगम में राजस्व विभाग अन्यकर की समीक्षा बैठक हुई। इसमें राजस्व समिति प्रभारी रजत मेहता द्वारा भवन भाड़ा वसूली, कार्तिक मेला, शॉपिंग कॉम्प्लेक्स आदि के संबंध में जानकारी ली गई। इसके साथ ही कई नए प्रस्तावों को तैयार करने के लिए निर्देश दिए गए।
.
प्रभारी मेहता ने कार्तिक मेला सुरक्षित करने के लिए कार्तिक मेला 2023 अाैर 2024 की प्राप्त आय में से शेष राशि से मेला ग्राउंड की बाउंड्रीवाल अाैर छोटी रपट की तरफ गेट का निर्माण करने के लिए प्रस्ताव तैयार करने के िलए कहा गया। विज्ञापन शुल्क की आय में वृद्धि हो, इसके लिए शासन परिपत्र अनुसार विभिन्न विज्ञापन माध्यमों के आवंटन के लिए स्थलों का चयन किया जाए। बकाया लीज रेंट की वसूली 31 मार्च से पहले िकए जाने के निर्देश दिए गए। निगम स्वामित्व के शॉपिंग कॉम्प्लेक्सों मे निर्मित सीढ़ियाें के नीचे अवैध कब्जों को हटाया जाकर उन्हें लीज पर दिए जाने का प्रस्ताव तैयार किया जाएगा। इसी प्रकार खुली छत के उपयोग के लिए भी लीज पर दिए जाने का प्रस्ताव तैयार किया जाएगा, जिससे निगम को आय प्राप्त हो सके। इसके अलावा अन्य कामों के भी प्रस्ताव बनाने का कहा।
#करतक #मल #गरउड #म #बउडरवल #बनन #सहत #अनय #कम #क #परसतव #कर #तयर #Ujjain #News
#करतक #मल #गरउड #म #बउडरवल #बनन #सहत #अनय #कम #क #परसतव #कर #तयर #Ujjain #News
Source link