0

शाहरुख ने फेंकी थी राजीव ठाकुर की तस्वीर: कॉमेडियन बोले- मैं रोने लगा था, फिर उन्होंने गले लगाया; कपिल के कहने पर एक्टर ने किया प्रैंक

22 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

एक बार शाहरुख खान फिल्म हैप्पी न्यू ईयर के प्रमोशन में द कपिल शर्मा शो में पहुंचे थे। कपिल के कहने पर उन्होंने कॉमेडियन राजीव ठाकुर और चंदन प्रभाकर के साथ मजाक किया था। हालांकि इस बात से राजीव और चंदन अनजान थे। मजाक में शाहरुख ने राजीव और चंदन को ऐसी फटकार लगाई कि दोनों रोने लगे। हालांकि बाद में शाहरुख ने राजीव को गले लगा कर मजाक का खुलासा कर दिया।

शाहरुख के मजाक पर राजीव को नहीं था विश्वास

हाल ही में राजीव ठाकुर ने सिद्धार्थ कानन के इंटरव्यू में कहा, ‘जब शाहरुख ने हमारे साथ मजाक किया तो मैं डाउट में था कि वे मजाक ही कर रहे हैं। लेकिन मन में यह भी ख्याल था कि इतने बड़े स्टार ऐसा कर सकते हैं क्या?

मैं पहली बार उस एपिसोड में शाहरुख से मिला था। मैं उनका बहुत बड़ा फैन रहा हूं। मुझे उनके भौहें बहुत पसंद थीं। मैंने उनसे कहा कि मैं आपकी तरह ही भौहें चाहता हूं। कोई मिस्त्री इसे सीमेंट से बनाने के लिए तैयार हो जाए तो मैं वह भी करवा लूं।’

कपिल के कहने पर राजीव ने की शाहरुख की मिमिक्री

राजीव ने आगे कहा, ‘फिर कपिल के कहने पर मैंने शाहरुख की मिमिक्री की। मैंने उनकी फिल्म दीवाना का डायलॉग बोला। पूरी ऑडियंस खड़े होकर ताली बजाने लगी। इस पर शाहरुख कुछ कह नहीं पाए। कपिल का मजाक वाला प्लान यहां भी काम नहीं कर पाया।

तब कपिल ने चंदन ने शाहरुख की मिमिक्री करने को कहा। चंदन ने बहुत खराब मिमिक्री की। इस पर शाहरुख को मौका मिल गया। वे मुझ पर और चंदन पर मजाक में भड़क गए। उनके हाथ में मेरी तस्वीर थी, जिसे उन्होंने फर्श पर फेंक दी। यह देख मैं डर गया। मुझे विश्वास नहीं हो रहा था कि जिस शख्स को मैं इतना मानता हूं, वे ऐसा कर सकते हैं। मेरी आंखें नम हो गईं। मुझे लगा कि क्या मैंने अपने आइडियल को दुखी कर दिया है। तभी वे पीछे से आए और मुझे गले लगा लिया।’

मजाक के बाद शाहरुख ने राजीव के लिए लिखा था स्पेशल नोट

राजीव ने कहा, ‘इस एपिसोड के बाद मैं वैनिटी वैन में चला गया था। तभी उनकी टीम से कोई आया। उस शख्स के हाथ में वह तस्वीर थी जो शाहरुख ने मजाक के दौरान फर्श पर फेंकी थी। उस तस्वीर को मुझे देते हुए शख्स ने कहा- यह तस्वीर शाहरुख सर ने आपको देने को कहा है।

मैंने देखा कि उस तस्वीर पर शाहरुख ने एक स्पेशल मैसेज लिखा था। इस तरह उन्होंने मेरा दिल जीत लिया।’

Source link
#शहरख #न #फक #थ #रजव #ठकर #क #तसवर #कमडयन #बल #म #रन #लग #थ #फर #उनहन #गल #लगय #कपल #क #कहन #पर #एकटर #न #कय #परक
2025-02-09 03:30:00
https%3A%2F%2Fwww.bhaskar.com%2Fentertainment%2Fbollywood%2Fnews%2Fshahrukh-had-thrown-the-photo-of-rajiv-thakur-134437961.html