0

पाताल लोक-2 में जयदीप अहलावत ने ली 20 करोड़ फीस!: एक्टर ने बताई सच्चाई, बोले- हैं कहां यह पैसे, मुझे बता तो देते

5 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

बीते कई दिनों से यह खबरें रही हैं कि एक्टर जयदीप अहलावत ने सीरीज पाताल लोक के दूसरे सीजन के लिए 20 करोड़ रुपए फीस चार्ज की है। जबकि पहले सीजन के लिए उन्होंने सिर्फ 40 लाख रुपए लिए थे।

अब इन खबरों पर जयदीप अहलावत ने रिएक्शन दिया है। हिंदुस्तान टाइम के साथ बातचीत में उन्होंने कहा- अरे यार इतना था तो मुझे बता तो देते। मैं कुछ कर लेता इस पैसे का। हैं कहां ये पैसे, गए कहां?

फिल्म ज्वेल थीफ में सैफ के साथ दिखेंगे जयदीप

पाताल लोक 2 में जयदीप अहलावत ने इंस्पेक्टर हाथीराम चौधरी का रोल प्ले किया है। पहले सीजन में भी वे इसी किरदार में दिखे थे। सीरीज में उनके अलावा इश्वाक सिंह, तिलोत्तमा शोम जैसे कलाकार भी थे। यह सीरीज फिलहाल अमेजन प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम कर रही है।

वहीं आने वाले समय में जयदीप को नेटफ्लिक्स की फिल्म ज्वेल थीफ में देखा जाएगा। इसमें वे सैफ अली खान के साथ नजर आएंगे। इसके अलावा जयदीप को सीरीज फैमिली मैन के तीसरे सीजन में भी देखा जाएगा। इस सीरीज में मनोज बाजपेयी लीड रोल में हैं।

एक्टर नहीं आर्मी ऑफिसर बनना चाहते थे जयदीप

जयदीप के करियर की बात करें, तो उन्हें बचपन में थिएटर से लगाव था। हालांकि उनका सपना इंडियन आर्मी में जाने का था। लेकिन कई बार SSB का एग्जाम नहीं क्लियर कर पाने के बाद उन्होंने एक्टिंग में ही फ्यूचर बनाने के बारे में सोचा। जयदीप को गैंग्स ऑफ वासेपुर (2012), कमांडो: ए वन मैन आर्मी (2013), गब्बर इज बैक (2015), रईस (2017), राजी (2018), बागी 3 (2020) जैसी फिल्मों में भी देखा गया है।

Source link
#पतल #लक2 #म #जयदप #अहलवत #न #ल #करड #फस #एकटर #न #बतई #सचचई #बल #ह #कह #यह #पस #मझ #बत #त #दत
2025-02-09 04:30:00
https%3A%2F%2Fwww.bhaskar.com%2Fentertainment%2Fbollywood%2Fnews%2Fjaideep-ahlawat-took-20-crore-fee-for-paatal-lok-2-134438529.html