भोपाल की राजधानी में जैन समाज की आस्था का अनूठा प्रदर्शन देखने को मिला। श्री शांतिनाथ पंचायती जैन मंदिर में आयोजित पंचकल्याणक महोत्सव के दौरान विशेष धार्मिक अनुष्ठान संपन्न हुए। इस दौरान रत्नमयी 24 तीर्थंकर भगवान की प्रतिमाओं के साथ-साथ पाषाण और रजत
.
पंचकल्याणक महोत्सव समिति के अध्यक्ष अनुभव सराफ ने बताया कि जिनालय में पुण्यदाताओं के सहयोग से जल्द ही स्वर्णमयी प्रतिमा भी विराजमान की जाएगी। मीडिया प्रभारी अंशुल जैन के अनुसार, इस अवसर पर आचार्य श्री के प्रथम समाधि दिवस पर विशेष कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में सायंकालीन महा आरती के साथ पाठशाला परिवार द्वारा आचार्य श्री के संदेश पर आधारित सांस्कृतिक प्रस्तुतियां भी दी गईं। इस पावन अवसर पर अजय ज्योतिष, निर्मल टी.आई., पंकज इंजीनियर, सुनील पब्लिशर, मनोज, बबलू, विनोद रेडीमेड, मनीष दिगंबर, जयंत, सौरभ, प्रमोद बरेला सहित अनेक धर्मप्रेमी उपस्थित रहे।
श्री सुपार्श्व नाथ जिनालय कस्तूरबा नगर में आएंगी जिन प्रतिमाएं
जैन मंदिर कस्तूरबा नगर में भगवान जिनेंद्र की जिन प्रतिमाएं विराजमान होनी है मंदिर समिति के अध्यक्ष सुनील जैनाविन ने बताया प्रतिमाएं जयपुर से बनकर आ रही है, टी टी नगर में मुनिश्री प्रमाण सागर महाराज के सानिध्य में पंच कल्याण महोत्सव में प्रतिष्ठित होंगी। जिन प्रतिमाओं के आगमन को लेकर संपूर्ण समाज में श्रद्धा भक्ति के साथ विशेष उत्साह देखा जा रहा है।
आचार्य विशुद्ध सागर महाराज के शिष्यों का हुआ राजधानी से पदविहार
राजधानी के जैन मंदिरों में पंचकल्याणक महोत्सव समापन के बाद आचार्य विशुद्ध सागर महाराज के शिष्य मुनि आदित्य सागर महाराज, मुनि अपरिमित सागर महाराज, मुनि सहज सागर महाराज और नगर गौरव मुनि श्रेय सागर महाराज का मंगल विहार राजधानी से हुआ, बैरागढ़ के आगे मुनि संघ की आहारचर्या संपन्न हुई। समाज जनों ने श्रीफल समर्पित कर उनके चरण पखारे।
इस अवसर पर नितिन जैन कंबल शैलेश जैन स्टील राजीव जैन गेहूं विवेक जैन सारिका जैन नेहा जैन जय विनीत जैन नाकोड़ा विशेष जैन अप्पू सहित अनेक धर्म लंबी मौजूद थे
#रजधन #क #जन #मदर #म #धरमक #अनषठन #शतनथ #जनलय #म #तरथकर #भगवन #क #परतमओ #क #वशष #अभषक #Bhopal #News
#रजधन #क #जन #मदर #म #धरमक #अनषठन #शतनथ #जनलय #म #तरथकर #भगवन #क #परतमओ #क #वशष #अभषक #Bhopal #News
Source link