0

पेंच से आई बाघिन को ‘ N6’ नाम मिला: दमोह के रानी दुर्गावती टाइगर रिजर्व में रोज 40 किमी का भ्रमण;कॉलर आईडी से निगरानी – Damoh News

मध्य प्रदेश के सबसे बड़े टाइगर रिजर्व, वीरांगना रानी दुर्गावती टाइगर रिजर्व में पेंच टाइगर रिजर्व से लाई गई बाघिन को N6 नाम दिया गया है। यह बाघिन, जो हाल ही में सिवनी में सूअर का शिकार करते समय कुएं में गिर गई थी, अब नौरादेही अभ्यारण क्षेत्र में नए घ

.

टाइगर रिजर्व के डिप्टी डायरेक्टर एए अंसारी के अनुसार, बाघिन की सुरक्षा और निगरानी के लिए उसके गले में कॉलर आईडी लगाई गई है। पिछले एक सप्ताह से बाघिन प्रतिदिन लगभग 40 किलोमीटर का भ्रमण कर अपना क्षेत्र तलाश रही है। इस क्षेत्र में पहले से एक बाघिन मौजूद है, लेकिन क्षेत्राधिकार को लेकर दोनों के बीच टकराव की संभावना नहीं के बराबर है।

बाघिन सैर पर निकली।

दमोह और सागर जिले की सीमा पर स्थित यह क्षेत्र, जो कभी भेड़ियों का जंगल कहलाता था, आज बाघों का घर बन गया है। 2018 में बाघिन राधा और बाघ किशन को यहां लाया गया था। इसके बाद बांधवगढ़ से एक और बाघिन को लाया गया। इन बाघों के कुनबे ने इस क्षेत्र को एक सच्चे टाइगर रिजर्व में बदल दिया है। वर्तमान में यहां 20 से अधिक बाघ निवास करते हैं, और N6 के आने से यह संख्या और बढ़ने की उम्मीद है।

https%3A%2F%2Fwww.bhaskar.com%2Flocal%2Fmp%2Fdamoh%2Fnews%2Fthe-tigress-from-pench-was-named-n6-134442690.html
#पच #स #आई #बघन #क #नम #मल #दमह #क #रन #दरगवत #टइगर #रजरव #म #रज #कम #क #भरमणकलर #आईड #स #नगरन #Damoh #News
https://www.bhaskar.com/local/mp/damoh/news/the-tigress-from-pench-was-named-n6-134442690.html