0

डिंडौरी: 4 क्विंटल गांजा बरामद, 4 गिरफ्तार: टाइगर स्ट्राइक फोर्स और वन विभाग की रेड; जमीन में दबे गांजे को निकालने बुलाई JCB – Dindori News

पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जब्त किया गांजा।

डिंडौरी के शहपुरा थाना क्षेत्र के पड़रिया गांव में रविवार सुबह वन्य प्राणियों के शिकार के वांटेड आरोपियों को पकड़ने के लिए जबलपुर टाइगर स्ट्राइक फोर्स और स्थानीय वन विभाग की टीम पहुंची।

.

हालांकि मुख्य आरोपी सूर्य पिता अजित सहित अन्य आरोपी फरार हो गए। लेकिन उनके ठिकाने से भारी मात्रा में गांजा, विस्फोटक और शिकार के उपकरण बरामद हुए। इसके बाद स्थानीय थाने को सूचना दी गई।

अब तक की कार्रवाई में मिला 4 क्विंटल गांजा।

वन विभाग के डीएफओ पुनीत सोनकर ने बताया है कि आरोपियों के ठिकाने से प्रेशर बम, जाल और चाकू जैसे शिकार के उपकरण मिले। साथ ही एक दर्जन महंगी बाइक भी जब्त की गईं। वन विभाग ने तुरंत शाहपुरा पुलिस को सूचित किया। जिसके बाद पुलिस ने चार संदिग्धों को हिरासत में ले लिया।

खुदाई के लिए मंगाई मशीन

शहपुरा के एसडीओपी मुकेश अविंद्रा के नेतृत्व में चल रही कार्रवाई में अब तक लगभग 4 क्विंटल गांजा बरामद किया जा चुका है। गांजे की और बरामदगी के लिए जेसीबी मशीन से खुदाई का काम जारी है। थाना प्रभारी एसएल मरकाम सहित पुलिस बल मौके पर तैनात है और आरोपियों की तलाश में जुटा है।

#डडर #कवटल #गज #बरमद #गरफतर #टइगर #सटरइक #फरस #और #वन #वभग #क #रड #जमन #म #दब #गज #क #नकलन #बलई #JCB #Dindori #News
#डडर #कवटल #गज #बरमद #गरफतर #टइगर #सटरइक #फरस #और #वन #वभग #क #रड #जमन #म #दब #गज #क #नकलन #बलई #JCB #Dindori #News

Source link