0

शाजापुर में मध्य प्रदेश शिक्षक संघ की नई टीम तैयार: जिला अध्यक्ष दीपक शर्मा और नंदकिशोर विश्वकर्मा बने सचिव – shajapur (MP) News

मध्य प्रदेश शिक्षक संघ के प्रांतीय कार्यक्रम के तहत शाजापुर जिले की नई कार्यकारिणी का गठन किया गया। निर्वाचन अधिकारी प्रवीण सिंह भाटी और दिनेश सिंह सिसोदिया की देखरेख में यह चुनाव प्रक्रिया संपन्न हुई।

.

नई कार्यकारिणी में दीपक शर्मा को जिला अध्यक्ष, नंदकिशोर विश्वकर्मा को सचिव और राजेश वर्मा को कोषाध्यक्ष नियुक्त किया गया। उपाध्यक्ष पद पर जागेश सोनी, मायाराम पाटीदार, शिवेंद्र शर्मा, ओंकार सिंह चांदना और सुरेंद्र गोखले को जिम्मेदारी दी गई।

शाजापुर जिले की नई कार्यकारिणी का गठित।

जिला उप सचिव के रूप में विक्रम सिंह कुशवाहा, लाखन सिंह मंडलोई, दामोदर सक्सेना, अक्षय चंद्रवंशी और विक्रम सिंह यादव को नियुक्त किया गया। कार्यकारिणी में महिला प्रतिनिधित्व के रूप में हेमलता सक्सेना और विनीता विश्वकर्मा को शामिल किया गया।

अन्य कार्यकारिणी सदस्यों में जितेंद्र भावसार, गोविंद सिंह चौहान, मोहन सिंह चावड़ा, बने सिंह मेवाड़ा, आशीष जोशी, कैलाश सिंह पाल और नेहा पटवा को नियुक्त किया गया। शैलेंद्र शर्मा को जिला प्रवक्ता की जिम्मेदारी सौंपी गई।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि महेंद्र मोहन सोनी के साथ योगेश भावसार और मनराज परमार विशेष रूप से उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन दीपक शर्मा ने किया, जबकि आभार प्रदर्शन सुनील विश्वकर्मा ने किया।

#शजपर #म #मधय #परदश #शकषक #सघ #क #नई #टम #तयर #जल #अधयकष #दपक #शरम #और #नदकशर #वशवकरम #बन #सचव #shajapur #News
#शजपर #म #मधय #परदश #शकषक #सघ #क #नई #टम #तयर #जल #अधयकष #दपक #शरम #और #नदकशर #वशवकरम #बन #सचव #shajapur #News

Source link