0

बालाघाट: खेत में काम करते समय बाघ का हमला: दो आदिवासी किसान गंभीर; जानकारी देने के बाद भी वन विभाग ने नहीं की कार्रवाई – Balaghat (Madhya Pradesh) News

बाघ के हमले में घायल हुआ आदिवासी किसान।

बालाघाट जिले में रविवार को एक बाघ ने दो आदिवासी किसानों पर जानलेवा हमला कर दिया। गढ़ी थाना क्षेत्र की सिजोरा पंचायत के नूनकाटोला निवासी सुरपसिंह कुशराम (50) और हरेसिंह मेरावी (55) अपने खेतों में फसलों को पानी दे रहे थे।

.

दोपहर करीब 11-12 बजे के बीच नाले के पास झाड़ियों में छिपे बाघ ने अचानक दोनों किसानों पर हमला कर दिया। हमले में सुरपसिंह के दाएं कंधे पर और हरेसिंह के सिर और कान के पास गंभीर चोटें आईं। आसपास मौजूद मछुआरों और अन्य किसानों की आवाजें सुनकर बाघ जंगल की ओर भाग गया।

घायल को एंबुलेंस से अस्पताल ले जाया गया।

वन विभाग ने नहीं की कार्रवाई

स्थानीय लोगों का कहना है कि पिछले 15 दिनों से इलाके में बाघ का आतंक है और वह पालतू जानवरों को निशाना बना रहा है। वन विभाग को इसकी सूचना देने के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं की गई। घायल किसानों को पहले गढ़ी अस्पताल ले जाया गया, जहां से उन्हें शाम 5 बजे जिला अस्पताल रेफर किया गया, जहां उनका इलाज जारी है।

गढ़ी अस्पताल में घायल का इलाज करते स्वास्थ्यकर्मी।

गढ़ी अस्पताल में घायल का इलाज करते स्वास्थ्यकर्मी।

ग्रामीणों ने वन विभाग पर लगाए आरोप

ग्रामीणों का आरोप है कि वन विभाग जानबूझकर इस मामले को गंभीरता से नहीं ले रहा है, ताकि डर के कारण स्थानीय लोग इलाका छोड़ दें। घटना के बाद मौके पर पहुंचे वनरक्षक ने भी इस मामले पर कोई प्रतिक्रिया देने से इनकार कर दिया।

https%3A%2F%2Fwww.bhaskar.com%2Flocal%2Fmp%2Fbalaghat%2Fnews%2Fbalaghat-tiger-attacks-while-working-in-the-field-134444011.html
#बलघट #खत #म #कम #करत #समय #बघ #क #हमल #द #आदवस #कसन #गभर #जनकर #दन #क #बद #भ #वन #वभग #न #नह #क #कररवई #Balaghat #Madhya #Pradesh #News
https://www.bhaskar.com/local/mp/balaghat/news/balaghat-tiger-attacks-while-working-in-the-field-134444011.html