रविवार को नगरपालिका की टीम ने सफाई की।
शिवपुरी में केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की जनसुनवाई में एक बुजुर्ग नागरिक की शिकायत पर तत्काल कार्रवाई की गई। शनिवार को मानस भवन में आयोजित जनसुनवाई में वार्ड क्रमांक-5 के राठौर मोहल्ले के निवासी जगदीश ने नगरपालिका द्वारा उनकी गली में बनाए
.
मामले को गंभीरता से लेते हुए केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने नगरपालिका के मुख्य कार्यपालन अधिकारी (सीएमओ) इशांत वर्मा को तुरंत फटकार लगाई। सीएमओ ने जब इसे सेकेंड्री कचरा संग्रह केंद्र बताया, तो सिंधिया ने स्पष्ट रूप से कहा कि ऐसे कचरा पॉइंट को स्वीकार नहीं किया जा सकता है। उन्होंने तुरंत सफाई करवाने और सफाई के बाद की तस्वीरें भेजने के निर्देश दिए।
निर्देशों के बाद रविवार को हुई कार्रवाई
सिंधिया के निर्देशों के बाद रविवार को नगरपालिका की टीम ने पूरे क्षेत्र की विशेष सफाई की। इसके साथ ही फायर ब्रिगेड की मदद से इलाके को धोकर पूरी तरह स्वच्छ किया गया।
शनिवार को बजुर्ग ने सिंधिया से की शिकायत की थी।
#बजरग #न #जनत #दरबर #म #सधय #स #क #थ #शकयत #शवपर #म #गदग #क #फट #दखन #क #घट #क #अदर #नप #न #क #सफई #Shivpuri #News
#बजरग #न #जनत #दरबर #म #सधय #स #क #थ #शकयत #शवपर #म #गदग #क #फट #दखन #क #घट #क #अदर #नप #न #क #सफई #Shivpuri #News
Source link