0

चैंपियंस ट्रॉफी से पहले रोहित शर्मा ने तूफानी शतक से गर्दा उड़ाया, स्टीव स्मिथ का कीर्तिमान चकनाचूर – India TV Hindi

चैंपियंस ट्रॉफी से पहले रोहित शर्मा ने तूफानी शतक से गर्दा उड़ाया, स्टीव स्मिथ का कीर्तिमान चकनाचूर – India TV Hindi

Image Source : GETTY
रोहित शर्मा और स्टीव स्मिथ

IND vs ENG: भारतीय कप्तान रोहित शर्मा की खराब फॉर्म पीछे छूट गई है। रोहित शर्मा ने कटक में खेले जा रहे दूसरे वनडे मैच में इंग्लैंड के खिलाफ शानदार शतक ठोक बड़ा धमाका कर दिया। रोहित ने महज 76 गेंदों पर छक्के से अपना शतक पूरा किया जो उनके वनडे करियर का 32वां शतक है। इस शतक के साथ ही रोहित शर्मा ने वनडे क्रिकेट में बड़ा धमाका कर दिया। रोहित वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले दुनिया के तीसरे बल्लेबाज हैं। दिलचस्प बात ये है कि टॉप-3 में तीनों ही भारतीय बल्लेबाज हैं। पहले नंबर पर 50 शतक के साथ विराट कोहली है जबकि सचिन तेंदुलकर 49 शतक के साथ दूसरे पायदान पर हैं। वहीं, रोहित 32 शतक के साथ तीसरे पायदान पर काबिज हैं। 

इस धमारेदार शतक के दम पर रोहित शर्मा के नाम अब इंटरनेशनल क्रिकेट में 49 शतक हो गए हैं और इस तरह उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक लगाने के मामलें में दिग्गज राहुल द्रविड़ को पीछे छोड़ दिया है। रोहित अब इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक जड़ने वाले तीसरे भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं। द्रविड़ ने इंटरनेशनल क्रिकेट में 48 शतक जड़े थे जबकि रोहित ने 49 शतक जड़ने का बड़ा कारनामा कर दिया है।

वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज 

  • विराट कोहली- 50 शतक 
  • सचिन तेंदुलकर- 49 शतक
  • रोहित शर्मा- 32 शतक 
  • रिकी पोंटिंग- 30 शतक
  • सनथ जयसूर्या- 28 शतक

रोहित ने धुआंधार अंदाज में किया आगाज

दूसरे वनडे में पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड की पारी 49.5 ओवरों में 304 रनों पर सिमट गई। इसके जवाब में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और शुभमन गिल की सलामी जोड़ी ने धुआंधार अंदाज में पारी का आगाज किया और 10 ओवर में 77 रन ठोक डाले। रोहित ने 10वें ओवर में महज 30 गेंदों पर अर्धशतक पूरा किया। इसके बाद शुभमन गिल अर्धशतक बनाकर पवेलियन लौट गए लेकिन दूसरे छोर पर मौजूद रोहित का बल्ला लगातार रन उगलता रहा। इस दौरान विराट कोहली सस्ते में पवेलियन लौट गए लेकिन रोहित के बल्ले का कहर जारी रहा। इसके कुछ देर बाद ही रोहित ने 26वें ओवर में शानदार छक्का जड़ते हुए वनडे क्रिकेट में अपना 32वां शतक ठोक दिया। ये रोहित के वनडे करियर का दूसरा सबसे तेज शतक है जो 76 गेंदों पर आया।

रोहित शर्मा के सबसे तेज वनडे शतक (गेंदों के हिसाब से)

  • 63 बनाम अफगानिस्तान, दिल्ली 2023
  • 76 बनाम इंग्लैंड, कटक 2025 *
  • 82 बनाम इंग्लैंड, नॉटिंघम 2018
  • 82 बनाम न्यूजीलैंड, इंदौर 2023
  • 84 बनाम वेस्टइंडीज, गुवाहाटी 2018

रोहित शर्मा ने 12 चौके और 7 छक्कों की मदद से 90 गेंदों पर 119 रनों की पारी खेली। इस तरह वह इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले तीसरे एक्टिव खिलाड़ी बन गए। उन्होंने स्टीव स्मिथ का रिकॉर्ड चकनाचूर किया। 

इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक (एक्टिव खिलाड़ी )

  • 81 – विराट कोहली (610 पारी)
  • 52 – जो रूट (468 पारी)
  • 49 – रोहित शर्मा (526 पारी)
  • 48 – स्टीव स्मिथ (410 पारी)
  • 46 – केन विलियमसन (433 पारी)
  • 31 – बाबर आजम (350 पारी)

Latest Cricket News

window.addEventListener('load', (event) => { setTimeout(function(){ loadFacebookScript(); }, 7000); });

[full content]

Source link
#चपयस #टरफ #स #पहल #रहत #शरम #न #तफन #शतक #स #गरद #उडय #सटव #समथ #क #करतमन #चकनचर #India #Hindi