0

ग्वालियर में 22 साल की युवती ने किया सुसाइड: मौसेरा भाई ने कमरे में फंदे से लटका देखा, प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रही थी – Gwalior News

ग्वालियर में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रही एक छात्रा ने फांसी लगाकर जान दे दी। घटना रविवार को हजीरा थाना क्षेत्र के कांच मिल स्थित न्यू कॉलोनी नंबर दो की है। घटना का पता तब चला जब छात्रा का मौसेरा भाई उसके कमरे पर पहुंचा और उसे फांसी के फंदे प

.

मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को फंदे से उतारकर डेड हाउस भिजवा दिया। पुलिस ने मर्ग कायम कर खुदकुशी के कारणों की जांच शुरू कर दी है।

शहर के हजीरा थाना क्षेत्र की न्यू कॉलोनी नंबर दो निवासी 22 वर्षीय पूनम शर्मा, पुत्री सुरेंद्र शर्मा, मूल रूप से भिंड की रहने वाली थी। वह यहां रहकर प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रही थी और साथ ही पार्ट-टाइम जॉब भी करती थी।

रविवार दोपहर उसका मौसेरा भाई अंबरीश शर्मा उसे कॉल कर रहा था, लेकिन वह कॉल रिसीव नहीं कर रही थी। जब कई बार कॉल करने के बावजूद कोई जवाब नहीं मिला, तो वह उसके कमरे पर पहुंचा। काफी देर तक दरवाजा खटखटाने के बाद भी कोई प्रतिक्रिया नहीं हुई, जिससे संदेह होने पर उसने पुलिस को सूचना दी।

मौके पर पहुंची पुलिस ने दरवाजा तोड़ा, तो देखा कि पूनम ने फांसी लगाकर जान दे दी थी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मृतका के परिजन को सूचना दी। भिंड से परिजन के आने के बाद शव का पोस्टमार्टम कराया गया।

पढ़ाई के साथ पार्ट-टाइम जॉब भी करती थी

पुलिस पता लगा रही है कि छात्रा ने यह कदम क्यों उठाया। वह प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रही थी, लेकिन सफलता नहीं मिल रही थी। इसके साथ ही, वह एक पार्ट-टाइम जॉब भी कर रही थी। पुलिस दोनों पहलुओं की गहराई से जांच कर रही है।

‘मर्ग कायम कर आगे की कार्रवाई की जा रही है’

हजीरा थाना प्रभारी शिवमंगल सिंह ने बताया कि छात्रा ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। मामले में मर्ग कायम कर लिया गया है। फिलहाल आत्महत्या के पीछे की स्पष्ट वजह सामने नहीं आई है। पुलिस जांच कर रही है, और जो भी तथ्य सामने आएंगे, उनके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

#गवलयर #म #सल #क #यवत #न #कय #ससइड #मसर #भई #न #कमर #म #फद #स #लटक #दख #परतयग #परकषओ #क #तयर #कर #रह #थ #Gwalior #News
#गवलयर #म #सल #क #यवत #न #कय #ससइड #मसर #भई #न #कमर #म #फद #स #लटक #दख #परतयग #परकषओ #क #तयर #कर #रह #थ #Gwalior #News

Source link