मंदसौर पुलिस ने ऑपरेशन मुस्कान के तहत एक नाबालिग लड़की को सकुशल बरामद कर आरोपी को गिरफ्तार किया है। एसपी अभिषेक आनंद के निर्देशन में यह कार्रवाई की गई।
.
नई आबादी थाने में दर्ज शिकायत के अनुसार, 23 वर्षीय दीपक मीणा 17 साल की एक लड़की को बहला-फुसलाकर भगा ले गया था। पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता 2023 की धारा 137(2) के तहत मामला दर्ज किया और लड़की की तलाश शुरू कर दी।
मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने नीमच जिले के धन्धेरिया रोड स्थित बघाना से पीड़िता को बरामद किया और आरोपी दीपक उर्फ दीपु मीणा को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के खिलाफ पॉक्सो एक्ट की धारा 4, 5(1), 6 के साथ-साथ अनुसूचित जाति एवं जनजाति अधिनियम की धारा 3(2)(v-a) और 3(1)(w) के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है।
इनकी रही भूमिका
इस सफल कार्रवाई में निरीक्षक वरुण तिवारी के नेतृत्व में पुलिस टीम ने अहम भूमिका निभाई। टीम में उपनिरीक्षक नेहा ओरा जैन, आरक्षक जितेन्द्रसिंह, जीवन, रविन्द्र और महिला आरक्षक खुशबू व प्रेमलता शामिल थीं।
यह कार्रवाई पुलिस मुख्यालय के विशेष अभियान ‘ऑपरेशन मुस्कान’ का हिस्सा है, जो नाबालिग बच्चों की बरामदगी के लिए चलाया जा रहा है। पुलिस अधीक्षक अभिषेक आनंद ने टीम को इस सफलता के लिए बधाई दी है और कहा कि पुलिस नाबालिग बच्चों की सुरक्षा के लिए प्रतिबद्ध है।
#मदसर #स #नबलग #क #भगन #वल #आरप #नमच #म #गरफतर #पलस #न #सल #क #लडक #क #ढढ #पकस #एकट #क #तहत #कस #दरज #Mandsaur #News
#मदसर #स #नबलग #क #भगन #वल #आरप #नमच #म #गरफतर #पलस #न #सल #क #लडक #क #ढढ #पकस #एकट #क #तहत #कस #दरज #Mandsaur #News
Source link