0

इंदौर में ऑनर किलिंग की धमकी, पिता-भाई बने प्यार के दुश्मन | Threat of honor killing in Indore, know full details

ये भी पढें – शिवराज सिंह के घर शुरू हुई शादी की रश्में, लगुन पढ़ने की तस्वीरें आई सामने

याचिका पर हुई सुनवाई

दंपती(Honor Killing Threat) को डर है कि शादी से नाराजगी के चलते उनके साथ घटना हो सकती है। दोनों ने हाईकोर्ट(High Court) में सरकार, एमजी रोड पुलिस समेत युवती ने पिता और भाई को पार्टी बना याचिका दायर की। गुरुवार को याचिका पर सुनवाई हुई। याचिकाकर्ता के वकील ने धमकियां मिलने और परिवार के द्वारा हानि पहुंचाने की आशंका जाहिर की।

ये भी पढें – Rose Day 2025 : गुलाब के साथ भेजें ये प्यार भरे मैसेज, दिल की बात कहना होगा आसान

व्यक्तिगत स्वतंत्रता की रक्षा होनी चाहिए

ये भी पढें – Propose Day 2025 : प्रपोज डे पर इन गिफ्ट्स के साथ करें प्यार का इजहार

याचिका पर कोर्ट ने फैसला सुनाते हुए सुप्रीम कोर्ट के आदेश को दोहराते हुए साफ किया कि, समाज ये तय नहीं कर सकता है कि व्यक्ति जीवन कैसे जिएं। भले ही दो वयस्क के बीच संबंध को असामाजिक कहा जा सकता है, पर व्यक्तिगत स्वतंत्रता की रक्षा कानून के अनुसार ही होनी चाहिए। कोर्ट ने दोनों किसी भय की स्थिति में पुलिस कमिश्नर के सामने आयु प्रमाण पत्र और विवाह के दस्तावेज देकर बयान दर्ज करने को कहा।

Source link
#इदर #म #ऑनर #कलग #क #धमक #पतभई #बन #पयर #क #दशमन #Threat #honor #killing #Indore #full #details
https://www.patrika.com/indore-news/threat-of-honor-killing-in-indore-know-full-details-19380247