0

MP Traffic Jam: वाहनों की कतार देख लोग कर रहे जाम की चर्चा, 72 घंटे बाद भी सोहागी घाट के हालात जस के तस

रीवा जिले में महाकुंभ स्नान के लिए श्रद्धालुओं का भारी रेला उमड़ पड़ा, जिससे नेशनल हाईवे 27 और 30 पर 72 घंटे से जाम की स्थिति बनी हुई है। प्रशासन लौटने की अपील कर रहा, लेकिन श्रद्धालु नहीं मान रहे। रीवा कमिश्नर और प्रशासनिक अधिकारी हालात संभालने में जुटे हुए हैं।

By Neeraj Pandey

Publish Date: Mon, 10 Feb 2025 10:16:01 AM (IST)

Updated Date: Mon, 10 Feb 2025 10:16:01 AM (IST)

72 घंटे बाद भी घाटी के हालात जस के तस

HighLights

  1. MP से महाकुंभ जाने वाले श्रद्धालुओं का भारी रेला
  2. रीवा-प्रयागराज हाईवे पर 72 घंटे से लंबा वन-वे जाम
  3. रीवा कमिश्नर और प्रशासन सतर्क, लौटने की अपील

नईदुनिया प्रतिनिधि, रीवा: महाकुंभ में स्नान कर पुण्य प्राप्ति के लिए जा रहे श्रद्धालुओं का रेला कम होने का नाम नहीं ले रहा है। बसंत पंचमी तक तो लोग जिले में शाही स्नान एवं पुण्य की चर्चा कर रहे थे। 72 घंटे लगातार नेशनल हाईवे 27 एवं नेशनल हाईवे 30 पर लगी श्रद्धालुओं के वाहनों की कतार के बाद अब केवल चर्चा जाम की हो रही है।

जाम में फंसे श्रद्धालु लौटने का मन बना रहे हैं

जाम में फंसे श्रद्धालु जो आसपास के हैं वह लौटने का मन बना रहे हैं लेकिन जाम में फंसे होने के कारण यह भी संभव नहीं हो पा रहा है। धीमी गति से जहां प्रशासन वाहनों को आगे बढ़ा रहा है, वहीं तेज गति से वाहनों की संख्या में मिनट दर मिनट बढ़ती जा रही है।

naidunia_image

प्रशासन लौटने की अपील कर रहा

प्रशासन लौटने की भी अपील कर रहा है लेकिन श्रद्धालु है कि मानने का नाम नहीं ले रहे हैं। सोमवार के सुबह मध्य प्रदेश उत्तर प्रदेश की सीमा चाकघाट से लेकर कटरा तक एक बार फिर वाहनों की कतार देखी गई। जिला प्रशासन ने जहां श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की दिक्कत ना हो इसे लेकर जगह-जगह उन्हें खाने-पीने रुकने तथा दवाई के इंतजाम कर रखे हैं।

naidunia_image

पूरी रात सक्रिय रहे कमिश्नर

रविवार सोमवार की दरमियानी रात हालत ना बिगड़े इसे लेकर रीवा कमिश्नर आईजी और प्रशासनिक अमला पूरी तरह मुस्तैद रहा। जगह-जगहवाहन रोके जा रहे हैं।

वाहनों की संख्या का दबाव नेशनल हाईवे पर ना पड़े इसको लेकर सतना मैहर कटनी जबलपुर एवं सिवनी के कलेक्टर से बातचीत की जा रही है।

naidunia_image

प्रयागराज से मिले मैसेज पर ट्रैफिक छोड़ा जा रहा

बॉर्डर पर जहां उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिला प्रशासन द्वारा मिलने वाले मैसेज के आधार पर वाहनों को छोड़ा जा रहा है। वहीं दूसरी ओर यात्रियों को मार्ग में कहीं किसी भी प्रकार की समस्या ना हो इसका भी विशेष ध्यान रखा जा रहा है।

naidunia_image

naidunia_image

naidunia_image

लगातार वाहनों को छोड़ने का क्रम जारी है लेकिन वाहनों को धीमी गति छोड़ा जा रहा है। जबकि बड़ी संख्या में वाहन लगातार आ रहे हैं। अभी भी सीमा से लेकर कटरा तक तकरीबन 26 किलोमीटर वन वे जाम लगा हुआ है।

विवेक कुमार लाल,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, रीवा।

https%3A%2F%2Fwww.naidunia.com%2Fmadhya-pradesh%2Frewa-prayagraj-highway-people-are-discussing-jam-after-seeing-queue-of-vehicles-sohagi-ghat-is-prevalent-8379738
#Traffic #Jam #वहन #क #कतर #दख #लग #कर #रह #जम #क #चरच #घट #बद #भ #सहग #घट #क #हलत #जस #क #तस
https://www.naidunia.com/madhya-pradesh/rewa-prayagraj-highway-people-are-discussing-jam-after-seeing-queue-of-vehicles-sohagi-ghat-is-prevalent-8379738