रीवा-प्रयागराज बॉर्डर पर पिछले 48 घंटे से जाम जैसी स्थिति है। यहां मनगवां सें गंगेव मार्ग पर चाकघाट सोहागी पहाड़ी से पहले लगभग 5 किमी का लंबा जाम लगा है। रविवार को रायपुर कर्चुलियान मंनगवा से लेकर सोहागी पहाड़ी पर लगा जाम आज भी वैसा ही है। जिसकी वजह स
.
एडिशनल एसपी विवेक लाल ने बताया कि पांचवे शाही स्नान की वजह से भीड़ बढ़ रही है। प्रयाग में लगातार सड़क मार्ग से पहुंचने वाले श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ रही है। जिस वजह से उन्हें बीच-बीच में प्वाइंट बनाकर होल्ड करना जरूरी हो गया है। ताकि सोहागी घाटी में और प्रयाग में स्थित ना बिगड़े। लोग थोड़ा आराम कर फिर बारी-बारी से आगे बढ़ सके। प्रशासन और पुलिस की टीम जगह जगह पर तैनात की गई है।
श्रद्धालुओं के लिए सोहागी पहाड़ी से पहले बनाए गए 3 रेस्ट प्वाइंट
- 1) रायपुर कर्चुलियान
- 2) चाकघाट
- 3) गंगेव
प्रयागराज जाने वाले इन रास्तों पर जाम
- रायपुर कर्चुलियान
- गंगेव
- चाकघाट
- झिरिया टोल प्लाजा
- जोगनिहाई टोल प्लाजा
- मनगवां
- सोहागी पहाड़ी
- सिरमौर रोड
एमपी-यूपी बॉर्डर पर जाम की स्थिति बनी हुई है।
बता दें, 12 फरवरी को पांचवां शाही स्नान है। जिसकी वजह से कई लोग प्रयाग के लिए निकले हैं।इसी वजह से जाम की स्थिति बना रही है। वहीं मुख्यमंत्री मोहन यादव ने अपने सोशल मीडिया हैंडल X पर लोगों से प्रशासन के सहयोग की अपील की है।
मुख्यमंत्री मोहन यादव ने X लिखा कि
प्रयागराज महाकुंभ 2025 में सम्मिलित होने जा रहे बड़ी संख्या में प्रदेश और अन्य प्रदेशों के श्रद्धालुओं का चाक घाट (रीवा) से लेकर जबलपुर-कटनी-सिवनी जिले तक यातायात प्रभावित होने से मार्ग अवरुद्ध हो गया है। वाहनों में ज्यादातर बुजुर्ग, महिलाएं एवं बच्चे भी शामिल हैं।
यह क्षेत्र अंतर्गत सभी जिला प्रशासन से लेकर नगरीय निकायों के अधिकारियों को तत्काल प्रभाव से निर्देशित किया है कि तुरन्त श्रद्धालुओं सहित सभी प्रभावित लोगों के लिए बुनियादी सुविधाओं जैसे भोजन, पानी, ठहरने की समुचित व्यवस्था, शौचालय एवं अन्य नागरिक सुविधाओं का इंतजाम किया जाए।
मेरा सभी श्रद्धालुओं से विनम्र अनुरोध है कि आप भी सुगम आवागमन व्यवस्था बनाने में प्रशासन को सहयोग प्रदान करें, साथ ही इस क्षेत्र अंतर्गत सभी जनप्रतिनिधि भी प्रशासन के साथ व्यवस्था बनाने में सहयोग प्रदान करें।
![सीएम का](https://images.bhaskarassets.com/web2images/521/2025/02/10/_1739164882.png)
सीएम का
तस्वीरों में देखें जाम की स्थिति…
![सड़क पर चार पहिया वाहनों की लंबी कतार लगी हुई है।](https://images.bhaskarassets.com/web2images/521/2025/02/10/421739093756_1739165061.gif)
सड़क पर चार पहिया वाहनों की लंबी कतार लगी हुई है।
![सड़क पर लंबा जाम लगने से वाहन धीरे-धीरे आगे जा पा रहे हैं।](https://images.bhaskarassets.com/web2images/521/2025/02/10/411739093890_1739165073.gif)
सड़क पर लंबा जाम लगने से वाहन धीरे-धीरे आगे जा पा रहे हैं।
जाम से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें…
रीवा-प्रयागराज, जबलपुर-सिहोरा मार्ग पर 10 किमी लंबा जाम
![](https://images.bhaskarassets.com/web2images/521/2025/02/10/ezgif-59efaf3fdd2c471739079342_1739165605.gif)
रीवा में प्रयागराज हाईवे पर रविवार को करीब 10 किलोमीटर से भी ज्यादा लंबा जाम लगा हुआ है। महाकुंभ में जाने और लौटने वाले अलग-अलग राज्यों के लोग फंसे हुए हैं। पढ़ें पूरी खबर …
महाकुंभ मार्ग पर ड्यूटी से गायब रहे अधिकारी
रीवा कलेक्टर प्रतिभा पाल ने प्रयागराज महाकुंभ मेले के दौरान ड्यूटी से नदारद रहने वाले चार अधिकारियों को नोटिस जारी किया है। इन अधिकारियों की वेतनवृद्धि भी रोक दी गई है। यह कार्रवाई रीवा-प्रयागराज मार्ग पर लगे भीषण जाम के बाद की गई है। पढ़ें पूरी खबर…
#रवपरयगरज #मरग #पर #कम #लब #जम #कभ #म #ज #रह #तन #हजर #गड़य #फस #सएम #न #लग #स #क #सहयग #क #अपल #Rewa #News
#रवपरयगरज #मरग #पर #कम #लब #जम #कभ #म #ज #रह #तन #हजर #गड़य #फस #सएम #न #लग #स #क #सहयग #क #अपल #Rewa #News
Source link