0

केपी कॉलेज में दोगुनी फीस वृद्धि से छात्र नाराज: चालान की राशि 250 से बढ़कर 500 रुपए की, कलेक्टर कार्यालय में सौंपा ज्ञापन – Dewas News

छात्रों ने सोमवार को कलेक्टर कार्यालय में सौंपा ज्ञापन।

देवास के केपी कॉलेज प्रशासन की ओर से की गई फीस वृद्धि के विरोध में सोमवार को छात्रों ने कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर ज्ञापन सौंपा। छात्रों का कहना है कि कॉलेज ने सभी संकायों में फीस में अप्रत्याशित वृद्धि कर दी है, जिसमें चालान की राशि 250 रुपए से बढ़ाकर

.

छात्रों ने बताया कि इस मुद्दे को लेकर उन्होंने पहले कॉलेज प्राचार्य एसपीएस राणा को ज्ञापन सौंपा था। प्राचार्य ने सोमवार तक स्थिति स्पष्ट करने का आश्वासन दिया था, लेकिन न तो प्राचार्य कॉलेज में उपस्थित मिले और न ही छात्रों को कोई संतोषजनक जवाब मिला।

इस स्थिति से नाराज छात्रों ने कलेक्टर कार्यालय का रुख किया और फीस वृद्धि को तत्काल प्रभाव से वापस लेने की मांग की है। छात्रों का कहना है कि अचानक की गई इस वृद्धि से उन्हें आर्थिक परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

#कप #कलज #म #दगन #फस #वदध #स #छतर #नरज #चलन #क #रश #स #बढकर #रपए #क #कलकटर #करयलय #म #सप #जञपन #Dewas #News
#कप #कलज #म #दगन #फस #वदध #स #छतर #नरज #चलन #क #रश #स #बढकर #रपए #क #कलकटर #करयलय #म #सप #जञपन #Dewas #News

Source link