श्री रामद्वारा छत्रीबाग में अंतरराष्ट्रीय श्री रामस्नेही संप्रदाय के संस्थापक स्वामी रामचरण जी महाराज की 305वीं जन्म जयंती का दो दिवसीय महोत्सव शुरू हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ रामस्नेही संप्रदाय के वरिष्ठ युवा संत सुखराम जी महाराज (बाड़मेर) द्वारा पुष
.
कार्यक्रम के मुख्य आयोजक देवेंद्र मुछाल और रामसहाय विजयवर्गीय ने बताया कि 11 फरवरी को प्रातः 8:00 से 8:30 बजे तक वाणी पाठ और भजन होंगे। इसके बाद स्वामी रामचरण जी महाराज की पालकी यात्रा रामद्वारा से प्रारंभ होगी, जो शंकर मंदिर, सैफी स्कूल, वेंकटेश मंदिर मार्ग और राजस्व ग्राम होते हुए पुनः रामद्वारा लौटेगी।
रामद्वारा में संत सुखराम जी महाराज, मस्तराम जी महाराज, बोलता रामजी महाराज और आनंद राम जी महाराज सहित कई संतों के प्रवचन होंगे। कार्यक्रम में सामूहिक पूजन, राम धुन, लावणी गायन और सामूहिक आरती का आयोजन किया जाएगा। समारोह का समापन प्रसाद वितरण के साथ होगा। रामनिवास मोड, गिरधर गोपाल नेमा, हेमंत काकानी, वासुदेव सोलंकी, सुरेश काकानी और लक्ष्मी कुमार मुछाल ने संतों का स्वागत किया।
#शर #रमसनह #सपरदय #म #द #दवसय #आयजन #सवम #रमचरण #ज #क #305व #जयत #पर #पलक #यतर #परवचन #और #भजन #क #आयजन #Indore #News
#शर #रमसनह #सपरदय #म #द #दवसय #आयजन #सवम #रमचरण #ज #क #305व #जयत #पर #पलक #यतर #परवचन #और #भजन #क #आयजन #Indore #News
Source link