0

भाजपा जिलाध्यक्ष ने पीएम मोदी का नाम गलत बोला: जेपी नड्डा को संगठन मंत्री बताया, बोलीं- जल्दबाजी में हुई चूक – Jawad News

भाजपा जिलाध्यक्ष वंदना खंडेलवाल।

नीमच में भाजपा की नवनियुक्त जिलाध्यक्ष वंदना खंडेलवाल से एक चूक हो गई। दिल्ली में भाजपा की जीत के जश्न के दौरान मीडिया से बातचीत में उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ‘नरेंद्रसिंह मोदी’ कह दिया। इतना ही नहीं, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा

.

जिले में आयोजित विजय उत्सव के दौरान हुई इस घटना में मंच पर मौजूद विधायक दिलीपसिंह परिहार ने भी कोई आपत्ति नहीं जताई। वीडियो सामने आने के बाद पार्टी कार्यकर्ताओं में तीखी प्रतिक्रियाएं शुरू हो गईं। इस घटना ने पार्टी के जिलाध्यक्ष चयन प्रक्रिया पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं।

बीजेपी जिलाध्यक्ष ने स्वीकारी गलती

जिलाध्यक्ष खंडेलवाल ने अपनी गलती स्वीकार करते हुए कहा कि जल्दबाजी में यह चूक हो गई। उन्होंने कहा कि जेपी नड्डा जी वरिष्ठ और माननीय हैं, गलती से संगठन मंत्री कह दिया।

विधायक बोले- जल्दीबाजी में गलतियां हो जाती हैं

विधायक दिलीप सिंह परिहार ने भी कहा कि जल्दी-जल्दी में ऐसी गलतियां हो जाती हैं और सभी को पता है कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हैं और राष्ट्रीय अध्यक्ष नड्डा जी हैं।

विधायक दिलीप सिंह परिहार।

#भजप #जलधयकष #न #पएम #मद #क #नम #गलत #बल #जप #नडड #क #सगठन #मतर #बतय #बल #जलदबज #म #हई #चक #Jawad #News
#भजप #जलधयकष #न #पएम #मद #क #नम #गलत #बल #जप #नडड #क #सगठन #मतर #बतय #बल #जलदबज #म #हई #चक #Jawad #News

Source link