0

व्यापारी से 4.78 लाख रुपए ठगने वाले 3 आरोपी गिरफ्तार: 1 साल बाद राजस्थान-गुजरात से पकड़ाए; जिप्सम बोर्ड सप्लाई के नाम पर की थी ठगी – Betul News

बैतूल पुलिस और साइबर सेल ने संयुक्त कार्रवाई कर आरोपियों को पकड़ा।

बैतूल पुलिस और साइबर सेल ने जिप्सम बोर्ड सप्लाई के नाम पर 4.78 लाख की ठगी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया। राजस्थान और गुजरात से तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके बैंक खाते और मोबाइल फोन जब्त किए गए।

.

पीड़ित दुर्गेश साहू, जो बैतूल में कनिष्का इंटीरियर फॉल सीलिंग हार्डवेयर की दुकान चलाते हैं। उन्होंने 14 सितंबर 2024 को साइबर सेल में शिकायत दर्ज कराई थी। उन्होंने बताया कि 10 अक्टूबर 2023 को ‘ओमिया एजेंसी महेंद्र नगर, गुजरात’ नाम की कंपनी ने उनसे संपर्क किया। आरोपियों ने वॉट्सऐप पर जिप्सम बोर्ड की तस्वीरें भेजकर पेमेंट की मांग की।

जिप्सम बोर्ड सप्लाई के नाम पर 4.78 लाख की ठगी दुर्गेश ने 6 अक्टूबर को 1 लाख, 7 अक्टूबर को 50 हजार, 10 अक्टूबर को 2.30 लाख और 11 अक्टूबर को 8 हजार रुपए फोन पे, पेटीएम और RTGS के जरिए ट्रांसफर किए। पैसे मिलने के बाद आरोपियों ने न तो माल भेजा और न ही फोन उठाया। इसके बाद दुर्गेश ने शिकायत की थी।

साइबर ट्रैकिंग से हुई गिरफ्तारी पुलिस ने साइबर ट्रैकिंग के जरिए 10 फरवरी 2025 को तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया। इनमें राजस्थान के जालौर से विनोद प्रजापति (33), जबरा राम (28) और गुजरात के मासकाठा से प्रवीण प्रजापति (40) शामिल हैं। पुलिस ने आरोपियों के बैंक खाते और मोबाइल फोन जब्त कर लिए हैं।

एक साल तक जांच में अटका रहा मामला ये मामला एक साल तक साइबर सेल की जांच में अटका रहा। बाद में इसे कोतवाली थाने में ट्रांसफर किया गया, जहां 16 सितंबर 2024 को एफआईआर दर्ज की गई। कार्रवाई में थाना प्रभारी रविकांत डेहरिया के नेतृत्व में उपनिरीक्षक जगदीश प्रसाद ठाकुर, साइबर सेल और कोतवाली पुलिस की टीम ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। आरोपियों को न्यायालय में पेश किया गया है।

https%3A%2F%2Fwww.bhaskar.com%2Flocal%2Fmp%2Fbetul%2Fnews%2F3-accused-arrested-for-duping-a-businessman-of-rs-478-lakh-134449930.html
#वयपर #स #लख #रपए #ठगन #वल #आरप #गरफतर #सल #बद #रजसथनगजरत #स #पकड़ए #जपसम #बरड #सपलई #क #नम #पर #क #थ #ठग #Betul #News
https://www.bhaskar.com/local/mp/betul/news/3-accused-arrested-for-duping-a-businessman-of-rs-478-lakh-134449930.html