0

‘गल्फ ऑफ मेक्सिको’ अब हुआ ‘गल्फ ऑफ अमेरिका’… ट्रंप ने आदेश पर किए साइन

राष्ट्रपति ट्रंप ने गल्फ ऑफ मेक्सिको का नाम बदलकर गॉल्फ ऑफ अमेरिका रखने की घोषणा की और 9 फरवरी को गॉल्फ ऑफ अमेरिका डे मनाने का ऐलान किया। साथ ही, ट्रंप ने स्टील और एल्युमिनियम आयात पर 25% शुल्क लगाने का फैसला लिया, जिससे कनाडा, ब्राजील और मेक्सिको प्रभावित होंगे।

By Anurag Mishra

Publish Date: Mon, 10 Feb 2025 06:08:07 PM (IST)

Updated Date: Mon, 10 Feb 2025 06:08:07 PM (IST)

'गल्फ ऑफ मेक्सिको' अब हुआ 'गल्फ ऑफ अमेरिका'... ट्रंप ने आदेश पर किए साइन
ट्रंप के विवादित फैसले। (फाइल फोटो)

HighLights

  1. 9 फरवरी को “गॉल्फ ऑफ अमेरिका डे” मनाया जाएगा।
  2. स्टील और एल्युमिनियम पर 25% शुल्क लगाया जाएगा।
  3. शुल्क का असर कनाडा, ब्राजील और मेक्सिको पर पड़ेगा।

वर्ल्ड डेस्क, इंदौर। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बड़ा कदम उठाते हुए रविवार को घोषणा की कि गल्फ ऑफ मेक्सिको का नाम बदलकर “गॉल्फ ऑफ अमेरिका” रखा जाएगा।

यह निर्णय ट्रंप के एक्जीक्यूटिव आदेशों की सीरीज में एक महत्वपूर्ण कदम है। इसके साथ ही ट्रंप ने 9 फरवरी को “गॉल्फ ऑफ अमेरिका डे” के रूप में मनाने का ऐलान भी किया है।

स्टील व एल्युमिनियम पर लगाया 25 प्रतिशत शुल्क

  • अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपने व्यापार नीति में एक और महत्वपूर्ण बदलाव का ऐलान किया है। उन्होंने सभी स्टील और एल्युमिनियम आयातों पर 25 प्रतिशत शुल्क लगाने की घोषणा की है। यह शुल्क पहले से लागू धातु शुल्क के अतिरिक्त होगा।
  • ट्रंप का कहना है कि यह कदम अमेरिकी उत्पादन को बढ़ावा देने के लिए उठाया है। इन शुल्कों की लागू करने की तारीख इस सप्ताह के अंत तक घोषित की जा सकती है। इस फैसले से कनाडा, ब्राजील और मेक्सिको जैसे प्रमुख आयातक देशों पर प्रभाव पड़ेगा।

अमेरिका ने बताया नाम बदलने के कारण

  • यह कदम अमेरिका और मेक्सिको के बीच बढ़ते तनावों के बीच उठाया गया है। अमेरिका ने मेक्सिको के खिलाफ 25 प्रतिशत आयात शुल्क लगाने की धमकी दी थी, जिसके बाद मेक्सिको ने अमेरिका के साथ व्यापार युद्ध को टालने के लिए 10,000 से ज्यादा नेशनल गार्ड सैनिकों को तैनात किया।
  • व्हाइट हाउस ने जानकारी दी कि यह नया नाम परिवर्तन अमेरिका के कोंटिनेंटल शेल्फ क्षेत्र को शामिल करेगा, जो टेक्सस, लुइसियाना, मिसिसिपी, अलबामा और फ्लोरिडा के राज्य के उत्तर, उत्तर-पूर्व और उत्तर-पश्चिम दिशा में स्थित है। यह मेक्सिको और क्यूबा के समुद्री सीमा तक विस्तारित होगा।

ट्रंप की अन्य महत्वपूर्ण नीतियां

राष्ट्रपति ट्रंप ने अपने कार्यकाल के दौरान कई महत्वपूर्ण और विवादास्पद निर्णय लिए हैं। इनमें तीसरी लिंग की पहचान को समाप्त करने की बात हो या अमेरिका-मेक्सिको सीमा पर राष्ट्रीय आपातकाल की घोषणा करना हो। ट्रंप की नीतियां हमेशा चर्चा का विषय रही हैं। उन्होंने चीन के खिलाफ भी एक व्यापार युद्ध शुरू किया था।

स्टील और एल्युमिनियम आयात पर 25 प्रतिशत शुल्क

  • ट्रंप ने अपने व्यापार नीति में और एक महत्वपूर्ण बदलाव की घोषणा की है। उन्होंने स्टील और एल्युमिनियम के सभी आयातों पर 25 प्रतिशत शुल्क लगाने की बात कही है। यह शुल्क पहले से लागू धातु शुल्क के अतिरिक्त होगा।
  • इस कदम से कनाडा, ब्राजील और मेक्सिको जैसे देश प्रभावित होंगे। यह देश अमेरिका को प्रमुख रूप से स्टील और एल्युमिनियम देने वाले हैं।

https%3A%2F%2Fwww.naidunia.com%2Fworld-trump-renames-gulf-of-mexico-to-gulf-of-america-imposes-25-percent-tariff-on-steel-aluminum-8379768
#गलफ #ऑफ #मकसक #अब #हआ #गलफ #ऑफ #अमरक.. #टरप #न #आदश #पर #कए #सइन
https://www.naidunia.com/world-trump-renames-gulf-of-mexico-to-gulf-of-america-imposes-25-percent-tariff-on-steel-aluminum-8379768