0

प्रयागराज सहित 8 स्टेशनों से 201 ट्रेनों का संचालन: हर 4 मिनट में एक ट्रेन; अब तक 12.50 लाख श्रद्धालु पहुंचे गंतव्य तक – Jabalpur News

पश्चिम मध्य रेल के सीपीआरओ ने दी जानकारी।

महाकुंभ में श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए भारतीय रेलवे ने एक नया कीर्तिमान स्थापित किया है। पश्चिम मध्य रेल के सीपीआरओ ने बताया कि, प्रयागराज क्षेत्र के आठ स्टेशनों से अब तक 330 ट्रेनों के माध्यम से 12.50 लाख यात्रियों को उनके गंतव्य तक पहुंचाया गया ह

.

रेलवे की कुशल व्यवस्था का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि, हर 4 मिनट में एक ट्रेन का संचालन किया जा रहा है। आज दोपहर 3 बजे तक की स्थिति के अनुसार, प्रयागराज जंक्शन सहित सभी 8 स्टेशनों से 201 से अधिक नियमित और विशेष ट्रेनों द्वारा 9 लाख से अधिक तीर्थयात्रियों को उनके गंतव्य की ओर रवाना किया गया।

मीडिया में आई कुछ भ्रामक खबरों का खंडन करते हुए रेल मंत्रालय ने स्पष्ट किया कि, सभी स्टेशन पूरी तरह कार्यरत हैं और यात्रियों की सुविधा के लिए सभी आवश्यक व्यवस्थाएं की गई हैं। रेलवे ने यात्रियों से अपील की है कि वे केवल आधिकारिक सूचनाओं पर ही भरोसा करें और अफवाहों से बचें। भारी भीड़ के बावजूद रेलवे प्रशासन श्रद्धालुओं को पवित्र स्नान के बाद बिना किसी देरी के उनके गंतव्य तक पहुंचाने में सफल रहा है।

#परयगरज #सहत #सटशन #स #टरन #क #सचलन #हर #मनट #म #एक #टरन #अब #तक #लख #शरदधल #पहच #गतवय #तक #Jabalpur #News
#परयगरज #सहत #सटशन #स #टरन #क #सचलन #हर #मनट #म #एक #टरन #अब #तक #लख #शरदधल #पहच #गतवय #तक #Jabalpur #News

Source link