शिवपुरी में पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड़ ने बड़ा प्रशासनिक फेरबदल करते हुए 10 थाना प्रभारियों के तबादले के आदेश जारी किए हैं। इस बदलाव में विकास यादव को बैराड़ से बदरवास का थाना प्रभारी बनाया गया है, जबकि रवि चौहान को बदरवास से कोलारस भेजा गया है।
.
महत्वपूर्ण बदलावों में शिव सिंह यादव को पुलिस लाइन से बैराड़ का थाना प्रभारी नियुक्त किया गया है। अनिल भारद्वाज को भोती से हटाकर पुलिस लाइन में भेजा गया है, जिनकी जगह मनोज राजपूत को भोती का नया थाना प्रभारी बनाया गया है। दिनारा थाना प्रभारी विनोद भार्गव को भी पुलिस लाइन भेज दिया गया है और उनकी जगह अमित कुमार चतुर्वेदी को देहात से स्थानांतरित कर दिनारा का नया प्रभारी नियुक्त किया गया है।
इसके अलावा नीतू सिंह धाकड़ को पुलिस लाइन में पदस्थ किया गया है। अंशुल गुप्ता को खोड़ से बामोर कला का थाना प्रभारी बनाया गया है। साथ ही उपनिरीक्षक विनय शर्मा को पुलिस लाइन से छर्च का नया थाना प्रभारी नियुक्त किया गया है।
एसपी अमन सिंह राठौड़ ने बताया कि यह फेरबदल जिले की कानून-व्यवस्था को और अधिक मजबूत एवं प्रभावी बनाने के लिए किया गया है। इससे पुलिस प्रशासन में नई ऊर्जा का संचार होगा और बेहतर कार्य प्रणाली विकसित होगी।
#शवपर #म #थन #परभरय #क #तबदल #एसप #अमन #सह #रठड #न #कय #फरबदल #कननवयवसथ #क #मजबत #बनन #क #लए #कय #बदलव #Shivpuri #News
#शवपर #म #थन #परभरय #क #तबदल #एसप #अमन #सह #रठड #न #कय #फरबदल #कननवयवसथ #क #मजबत #बनन #क #लए #कय #बदलव #Shivpuri #News
Source link