बन्हेरी गांव में तनाव के बाद फोर्स तैनात, खुद एएसपी ने भी लगाया गांव का राउंड।
ग्वालियर में एक दिन पहले बन्हेरी गांव में दो पक्षों के हथियारों व डंडों के साथ आमने-सामने आने के बाद से तनाव का माहौल है। वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आने के बाद पुलिस हरकत में आई थी और 20 लोगों पर मामला दर्ज किया था। क्योंकि डेढ़ साल पहले इसी गांव के
.
सोमवार को तनाव को देखते हुए बन्हेरी गांव में पुलिस फोर्स तैनात कर दिया गया है। पुलिस के अधिकारी भी दिन में दो बार गांव में राउंड लगा रहे हैं। पुलिस ने दोनों पक्षों को समझाइश दी है, जिससे तनाव न भड़के।
एक दिन पहले इस तरह वीडियो वायरल होने पर बढ़ गया था तनाव
बता दें कि ग्वालियर के घाटीगांव आरोन के बन्हेरी गांव में पूर्व में सरपंच हत्याकांड के बाद हुए अग्निकांड, लूट, मारपीट व तोड़फोड़ के मामले में रविवार को उस समय तनाव बढ़ गया था जब गांव में एक पक्ष के लोग लाठी-डंडे लेकर घूम रहे थे। दोनों पक्षों के आमने-सामने आने के बाद झगड़े के हालात बन रहे थे। करीब डेढ़ दर्जन महिला व पुरूष ने दूसरे पक्ष को धमकाया था कि अगर जीना चाहते हो तो राजीनामा करो, नहीं तो उन्हें जान से हाथ धोना पड़ेगा। इस घटना के VIDEO सोशल मीडिया पर सामने आने के बाद पुलिस एक्टिव हुई और मौके पर पहुंची। इसके बाद से ही बन्हेंरी गांव में तनाव का माहौल था और पुलिस ने एहतियात के चलते वहां पर पुलिस बल तैनात किया था। एएसपी देहात खुद पहुंचे बन्हेरी गांव VIDEO सोशल मीडिया पर सामने आने के बाद तनाव व दहशत को देखते हुए सोमवार को एएसपी ग्वालियर देहात निरजन शर्मा मौके पर पहुंचे और पुलिस व्यवस्था की समीक्षा करने के साथ ही पीड़ित परिवार से मिले और उन्हें सुरक्षा का आश्वासन दिया। पुलिस ने दोनों पक्षों को समझाइश भी दी है कि वह माहौल को न बिगाड़ें। आरोपियों की तलाश में पुलिस की दबिश एक दिन पहले हंगामा व बवाल मचाने वालों पर पुलिस ने मामला दर्ज करने के बाद नामजद आरोपियों की तलाश में सोमवार को उनके घर व ठिकानों पर दबिश दी है। पुलिस दबिश के दौरान आरोपी अपने घरों से फरार हैं। अब पुलिस उनके संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही है।
#बनहर #गव #म #लठय #क #VIDEO #आन #क #बद #तनव #FIR #क #बद #अब #पलस #बल #तनत #दन #म #द #बर #अफसर #कर #रह #गशत #Gwalior #News
#बनहर #गव #म #लठय #क #VIDEO #आन #क #बद #तनव #FIR #क #बद #अब #पलस #बल #तनत #दन #म #द #बर #अफसर #कर #रह #गशत #Gwalior #News
Source link