0

छिंदवाड़ा में घर की पायरी को लेकर हिंसक झड़प:लाठी डंडों से युवतियों समेत मासूमों से मारपीट, पिता और बेटी गंभीर


छिंदवाड़ा के थूनिया उदना गांव में घर की पायरी (आंगन की बाउंड्री) को लेकर चल रहा विवाद सोमवार को हिंसक झड़प में बदल गया। यह विवाद एक ही कुटुंब के दो पक्षों के बीच लंबे समय से चल रहा था। पीड़िता कपूरा चंद्रवंशी ने बताया कि सोमवार दोपहर चंचल चंद्रवंशी अपने आंगन में खड़ी थी, तभी जामवती, खेमू और उनके दो अन्य साथियों ने मिलकर उस पर हमला कर दिया। घटना की सूचना मिलने पर जब पीड़ित परिवार ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई और घर लौटा, तो आरोपियों ने एक बार फिर हमला कर दिया। इस बार देवीलाल चंद्रवंशी, सुभाष चंद्रवंशी और अनिल चंद्रवंशी समेत एक दर्जन से अधिक लोगों ने लाठी-डंडों से हमला किया। आरोपियों ने मासूम बच्चों को भी नहीं बख्शा। घायलों का अस्पताल में इलाज जारी घटना के बाद ग्रामीणों ने पुलिस और एम्बुलेंस को सूचना दी। 108 एम्बुलेंस से सभी घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उनका इलाज जारी है। घायलों में दिनेश (45) पिता रघुनाथ चंद्रवंशी, कपूरा (38) पति दिनेश चंद्रवंशी, शिवकुमारी (18), चंचल (17), नेहा (14), सोनू (7) और सुमित (4) शामिल हैं। मारपीट में चंचल और दिनेश चंद्रवंशी को सिर में गंभीर चोटें आई हैं। हात थाना प्रभारी गोविंद सिंह राजपूत ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है।
#छदवड #म #घर #क #पयर #क #लकर #हसक #झड़पलठ #डड #स #यवतय #समत #मसम #स #मरपट #पत #और #बट #गभर
#छदवड #म #घर #क #पयर #क #लकर #हसक #झड़पलठ #डड #स #यवतय #समत #मसम #स #मरपट #पत #और #बट #गभर

Source link