0

श्रीलंका ने 2 वनडे के लिए टीम घोषित की: चमिंडा विक्रमसिंघे चोट के कारण बाहर; ऑस्ट्रेलिया से पहला मैच 12 फरवरी को

श्रीलंका ने 2 वनडे के लिए टीम घोषित की: चमिंडा विक्रमसिंघे चोट के कारण बाहर; ऑस्ट्रेलिया से पहला मैच 12 फरवरी को

स्पोर्ट्स डेस्क4 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका के बीच 2 वनडे की सीरीज 12 फरवरी से शुरू होगी।

श्रीलंका ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2 वनडे की सीरीज के लिए टीम घोषित कर दी है। लेफ्ट आर्म पेस बॉलिंग ऑलराउंडर चमिंडा विक्रमसिंघे चोट के कारण टीम में जगह नहीं बना सके। चरिथ असलंका ही 16 सदस्यीय टीम की कप्तानी करेंगे।

सीरीज का पहला मैच 12 फरवरी और दूसरा मैच 14 फरवरी को खेला जाएगा। दोनों मुकाबले कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में दोपहर 2.30 बजे से शुरू होंगे। श्रीलंका चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर है, लेकिन ऑस्ट्रेलिया टूर्नामेंट का हिस्सा है, इसलिए उनके लिए यह सीरीज बेहद अहम है।

निसांका और मेंडिस भी टीम में श्रीलंका ने 2 वनडे के लिए मजबूत टीम का ऐलान किया। असलंका की कप्तानी में टीम के पास पाथुम निसांका, अविष्का फर्नांडो और कुसल मेंडिस जैसे अनुभवी बैटर्स के साथ निशान मदुष्का और नुवानिडु फर्नांडो भी शामिल हैं। मेंडिस ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे टेस्ट में 2 फिफ्टी लगाई थीं।

चरिथ असलंका श्रीलंका की कप्तानी करेंगे।

चरिथ असलंका श्रीलंका की कप्तानी करेंगे।

4 स्पिनर्स और 4 पेसर्स भी शामिल श्रीलंका ने स्क्वॉड में 4 स्पिनर्स और 4 ही पेसर्स को भी जगह दी है। वनिंदु हसंरगा और महीश तीक्षणा स्पिन डिपार्टमेंट को लीड करेंगे, उनका साथ जेफरी वांडरसे और दुनिथ वेल्लालागे देंगे। असिथा फर्नांडो, लहिरु कुमारा, ईशान मलिंगा और मोहम्मद शिराज टीम के 4 पेसर्स हैं।

वनडे सीरीज के लिए श्रीलंका टीम चरिथ असलंका (कप्तान), निशान मदुष्का, नुवानिडु फर्नांडो, अविष्का फर्नांडो, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), पाथुम निसांका, वनिंदु हसरंगा, जनिथ लियानागे, कामिंडु मेंडिस, असिथा फर्नांडो, लहिरु कुमारा, ईशान मलिंगा, मोहम्मद शिराज, महीश तीक्षणा, जेफरी वांडरसे और दुनिथ वेल्लालागे।

श्रीलंका टीम चैंपियंस ट्रॉफी के लिए क्वालिफाई नहीं कर सकी है।

श्रीलंका टीम चैंपियंस ट्रॉफी के लिए क्वालिफाई नहीं कर सकी है।

स्मिथ कर सकते हैं ऑस्ट्रेलिया की कप्तानी ऑस्ट्रेलिया ने अपनी वनडे टीम की घोषणा पहले ही कर दी थी। चोटिल पैट कमिंस की गैरमौजदूगी में स्टीव स्मिथ टीम की कप्तानी कर सकते हैं। टीम के पास ट्रैविस हेड को भी कप्तानी देने का ऑप्शन मौजूद है। टीम में जोश हेजलवुड और मिचेल मार्श भी नहीं हैं।

ऑस्ट्रेलिया की वनडे टीम स्टीव स्मिथ, ट्रैविस हेड, जैक फ्रेजर-मैगर्क, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), जोश इंग्लिस (विकेटकीपर), मार्नस लाबुशेन, मैथ्यू शॉर्ट, शॉन एबट, कूपर कोनोली, आरोन हार्डी, ग्लेन मैक्सवेल, बेन ड्वारशस, नाथन एलिस, स्पेंसर जॉनसन, तनवीर संघा और मिचेल स्टार्क।

खबरें और भी हैं…

[full content]

Source link
#शरलक #न #वनड #क #लए #टम #घषत #क #चमड #वकरमसघ #चट #क #करण #बहर #ऑसटरलय #स #पहल #मच #फरवर #क